तिरुचिरापल्ली: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर बम होने की एक संदिग्ध महिला फोनकर्ता की धमकी सघन तलाशी के बाद फर्जी साबित हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हवाई अड्डे पर विभिन्न क्षेत्रों की तलाशी के दौरान कहीं से कोई विस्फोटक नहीं मिला.


नहीं मिला कोई विस्फोटक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने बताया कि फोनकर्ता ने हवाई अड्डा प्रबंधक को फोन करके कहा कि वहां एक बम फटने वाला है जिसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस के कर्मियों ने यात्रियों एवं अन्य को वहां से हटाकर सघन तलाशी की. इस काम में खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टर की भी मदद ली गयी लेकिन कहीं कोई बम नहीं मिला. 


ये भी पढ़ें: फेक न्‍यूज़ पर सरकार ने दी पहली प्रतिक्रिया, प्रकाश जावड़ेकर ने कही ये बात


चेन्नई हवाई अड्डे की भी सुरक्षा की गई कड़ी


अधिकारियों ने बताया कि फोनकर्ता ने यह भी कहा कि हवाई अड्डे पर कुछ अधिकारी अपने पद के लायक नहीं हैं और मांग की कि उन्हें उनके पद से हटा दिया जाए. हवाई अड्डा प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. वैसे धमकी भरे इस फोन के बाद चेन्नई हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी.