नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने केंद्र सरकार से संसद के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे सत्र को स्थगित करने की मांग की है. पार्टी का कहना है कि देश के चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधान सभा चुनावों की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में संसद सदस्यों को इस सत्र के लिए समय निकाल पाना मुश्किल होगा. 


डेरेक ओ ब्रायन ने वेंकैया नायडू को पत्र लिखा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने राज्य सभा (Rajya Sabha) के सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है. इस पत्र में ब्रायन ने कहा कि चुनावों के कारण उनकी पार्टी के सदस्य संसद सत्र में उपस्थित नहीं रह सकेंगे. उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस का नेता (राज्यसभा) होने के नाते मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं. पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा के कारण मैं आपसे चालू संसद सत्र को स्थगित करने पर विचार करने का आग्रह करता हूं.’


'सांसदों को समय निकालना मुश्किल होगा'


उन्होंने पत्र में लिखा, ‘निर्वाचन आयोग ने 26 फरवरी को पश्चिम बंगाल सहित चार राज्यों और पुडुचेरी में चुनाव की घोषणा की है. राज्य में चुनाव की तैयारियों के कारण ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों को 8 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र  (Budget Session) के दूसरे चरण में शामिल होने पर परेशानी होगी.' डेरेक ओ ब्रायन ने पत्र में कहा कि ऐसे दो मौके पहले भी आ चुके हैं. जब चुनावों के कारण पूर्व में संसद सत्र को स्थगित कर दिया गया था.


पहले हुए स्थगन का दिया उदाहरण


ब्रायन (Derek O'Brien) ने पत्र में उदाहरण देते हुए बताया कि संसद के 222वें सत्र के दौरान असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के कारण सदन की कार्यवाही 25 मार्च 2011 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी. उन्होंने दूसरा उदाहरण संसद के 214वें सत्र का दिया, जब चुनावों के कारण सत्र स्थगित कर दिया गया था. ब्रायन ने अपने  पत्र में लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि आप हमारे इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे.’


ये भी पढ़ें- BJP ज्वॉइन करते ही TMC ने Mithun Chakraborty को बताया नक्सली, कहा- वो आज के नहीं, अतीत के स्टार


सुदीप बंदोपाध्याय ने स्पीकर को लिखा पत्र


तृणमूल कांग्रेस के दूसरे नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने इसी मुद्दे पर एक पत्र लोक सभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा है. उन्होंने भी स्पीकर से बजट के दूसरे सत्र  (Budget Session) को स्थगित करने का आग्रह किया है. बताते चलें कि बजट सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से शुरू हो गया है. हालांकि इसके जल्द स्थगित होने की संभावना जताई जा रही है. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यह सत्र 8 अप्रैल तक चलना है.


LIVE TV