कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को कहा कि दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह के स्थान पर अभिनेता फरहान अख्तर की तस्वीर प्रकाशित करने वाली पुस्तक ना तो सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल है और ना ही उसका प्रकाशन पश्चिम बंगाल सरकार ने किया है. अभिनेता फरहान अख्तर ने पाठ्य पुस्तक की गलती की ओर रविवार को इशारा किया था. टीएमसी के वरिष्ठ नेता ने हालांकि अख्तर को आश्वस्त किया कि स्कूल के पाठ्य पुस्तक के लिए किताब का मुद्रण करने वाले निजी प्रकाशक का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


डेरेक ने ट्वीट किया, “मिल्खा सिंह की गलत तस्वीर की ओर ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया फरहान. राज्य के शिक्षा मंत्री से जानकारी ली है. उन्होंने मुझे बताया है कि यह सरकारी स्कूलों की पाठ्य पुस्तक नहीं है. ना ही इसका प्रकाशन सरकार द्वारा किया गया है.” अभिनेता ने जवाब के लिए डेरेक को भी धन्यवाद दिया.


(इनपुट भाषा से)