नई दिल्ली: सदन में रूल बुक फेंकने के कारण TMC के राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) को शीतकालीन सत्र के बचे दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंशन के बाद ब्रायन ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार संसद में लोकतंत्र की आवाज को कुचलना चाहती है. 


मंगलवार को राज्य सभा में हुआ हंगामा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य सभा में मंगलवार को ‘निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021’ पर चर्चा के बाद उसे पारित करने की प्रक्रिया चल रही थी. तभी विपक्ष के कुछ सदस्यों ने अपने अपने संशोधनों पर मत विभाजन की मांग की. इस दौरान कुछ विपक्षी सदस्य गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे और 12 सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर आसन के सामने हंगामा करने लगे. 


सांसदों से सीट पर जाने की अपील


इसी हंगामे के बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien), सुखेंदु शेखर राय, CPM के जॉन ब्रिटस ने नियमों का हवाला देते हुए व्यवस्था का प्रश्न उठाया. उप सभापति हरिवंश ने कहा कि वह मत विभाजन के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए हंगामा कर रहे सांसदों को अपने अपने अपने स्थानों पर जाना होगा. 


ब्रायन ने उछाल दी रूल बुक


उसी दौरान उप सभापति की निर्देश पर असंतोष जताते हुए डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा की रूल बुक महासचिव की ओर उछाल दी. इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सदस्य सदन से वाकआउट कर गए. सदन में बीजेपी के नेता विजय गोयल ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने जिस तरह नियमावली पुस्तिका महासचिव की ओर फेंकी, वह केवल टेबल ऑफिस का ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है, लोकतंत्र का अपमान है. इसकी पूरे देश में निंदा की जाएगी.' 



ये भी पढ़ें- TMC ने की Budget Session के दूसरे सत्र को स्थगित करने की मांग, 5 पांच प्रदेशों में विधान सभा चुनाव को बताया कारण


कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित


इसके बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) को वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए सस्पेंड किए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूर कर लिया. इसके साथ ही राज्य सभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. 


LIVE TV