Punjab Accident Tragic Video: पंजाब के नवांशहर जिले के बेहराम इलाके में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जब एक पत्थरों से लोडेड बेकाबू ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब नवांशहर जिले के बेहराम क्षेत्र में पघवाड़ा-बंगा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूसरी लेन से आ रहे एक ट्रक ने दाहिनी ओर से नियंत्रण खो दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे का भयावह वीडियो वायरल


सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के अनुसार, ट्रक को विपरीत दिशा से आ रही एक कार को कुचलते हुए अपनी तरफ मुड़ने से पहले नियंत्रण खोते हुए देखा जा सकता है. बेहराम क्षेत्र के पघवाड़ा-बंगा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में लदे ट्रक ने कार को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे परिवार के तीन सदस्यों-मां, पिता और बेटे की मौत हो गई. इसके अलावा इस हादसे में एक अन्य कार को भी नुकसान पहुंचा, हालांकि उस कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए.


यहां देखें वायरल वीडियोः



आरोपी ड्राइवर फरार


हादसे की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची और कार हादसे की जांच शुरू कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने मौके से फरार ट्रक चालक के खिलाफ भी संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी चालक को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर