दिल्ली में लगेगी किन्नर के घर की तस्वीर, पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
किन्नर पंचबी बेलरगांव घुरावड़ बोराई जैसे आसपास के साप्ताहिक हाट-बाजार में भीख मांगते हुए अपना खर्चा निकालती है.
धमतरी: सरकार की महात्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ने एक किन्नर की दुनिया ही बदल दी है. छत्तीसगढ़ में धमतरी के किन्नर (थर्ड जेंडर) पंचबी के आवास की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तारीफ कर चुके हैं. उसके मकान की तस्वीर अब नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में लगाई जाएगी. कलेक्टर डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने कहा किए पंचबी के बनाए गए प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान की दिल्ली में भी तारीफ हो रही है. प्रधानमंत्री ने उसके इस मकान की फोटो देखकर उसे कृषि भवन नई दिल्ली में प्रदर्शन के लिए रखने कहा है. यह धमतरी जिले के लिए एक उपलब्धि है.
धमतरी जिले के नगरी जनपद के ग्राम पंचायत बेलरगाव की थर्ड जेंडर पंचबी यहीं की रहने वाली है. यहां की जनसंख्या 5000 से ऊपर है. यहां सभी वर्ग के लोग रहते हैं. ग्राम पंचायत बेलरगांव में किन्नर पंचबी पिछले 13 साल से रह रही है.
दिवाली पर किन्नरों ने क्यों काटे बाल?
किन्नर गुरु गोदावरी बाई ने गोद लेकर पंचबी को अपना उतराधिकारी चुना था. सभी जानते हैं कि तृतीय लिंग समुदाय आज भी समाज में उपेक्षित है. वे अपनी बुनियादी जरूरतों, जैसे- रोटी, कपड़ा और मकान के लिए आज भी संघर्ष करती हैं. कुछ वैसी ही कहानी किन्नर पंचबी की है. वह बेलरगांव घुरावड़ बोराई जैसे आसपास के साप्ताहिक हाट-बाजार में भीख मांगते हुए जीवन यापन करती है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत एसईसीसी 2011 की सर्वे सूची के अधार पर ग्राम सभा के अनुमोदन के अधार पर पंचबी का नाम आवास के लिए चयनित हुआ. हर व्यक्ति की तरह पंचबी का भी सपना था कि उसका अपना खुद का आशियाना हो.
ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंचे किन्नरों ने खास अंदाज में दिया जबर्दस्त मैसेज, वायरल हुआ वीडियो
बैंक खाते में पहली किस्त आते ही पंचबी ने मकान निर्माण की नींव रखी. शासन से पूर्ण सहयोग मिले पर पंचबी का मकान देखते ही देखते पूरा हो गया. इस तरह 49 वर्गमीटर में एक सुंदर आवास ने साकार रूप ले लिया.