नई दिल्‍ली: गुजरात में बीजेपी की ताजपोश का रास्‍ता साफ हो चुका है और वहीं दूसरी तरफ नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा है. कांग्रेस के लिए बुरी खबर सिर्फ गुजरात से ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश से भी आई है. ऐसे में कांग्रेस की इस हार और बीजेपी के सत्ता में बरकरार रहने के इस रिकॉर्ड पर सोशल मीडिया में जमकर चुटकियां ली गई हैं. कुछ लोगों ने जहां राहुल गांधी के अंदाज पर चुटकी ली है तो किसी ने कांग्रेस का मजाक उड़ाया है. इतना ही नहीं, कई लोगों ने ईवीएम हैकिंग के मुद्दे पर भी चुटकियां ली हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. अभी तक (3.25 बजे) आए रुझानों में बीजेपी 99 और कांग्रेस 80 सीट पर आगे है. 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी दी है. निर्दलीय उम्मीदवार दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने वडगाम सीट से जीत दर्ज की है. राधनपुर सीट से कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने जी दर्ज की है. आप भी देखें गुजरात इलेक्‍शन के यह मजेदार ट्वीट-



 



 



 



 



 



 


On a serious note, verdict in both states is a victory of PM @narendramodi Ji, #GST & developmental work... even though @INCIndia tried its best to make all 3 a villain! #ElectionResults2017 pic.twitter.com/e3h5Jof48B

 

— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) December 18, 2017

बता दें कि गुजरात की 182 सीटों पर लड़ रहे 1828 उम्मीदवारों को चुनने के लिए करीब 4.35 करोड़ वोटर्स थे. 2012 में चुनाव लड़ चुके 121 विधायक इस बार फिर मैदान में थे. दो फेज में कुल 67.75% वोटिंग हुई. यह पिछले चुनाव से 3.55% कम है. 2012 में 182 सीटों पर 71.30% वोटिंग हुई थी. याद दिला दें कि गुजरात में 19 साल से BJP सत्ता में है, लेकिन 15 साल में पहली बार मोदी सीएम कैंडिडेट नहीं हैं. 2001 में केशुभाई पटेल के हटने के बाद नरेंद्र मोदी को सीएम बनाया गया था. उनकी अगुआई में बीजेपी ने 2002, 2007 और 2012 में विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता.


गुजरात चुनाव का लाइव अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें.