नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्विटर (Twitter) पर एक यूजर को बेहद दिलचस्प जवाब दिया है. दरअसल इस ट्विटर यूजर ने पीएम की एक तस्वीर पर कमेंट किया था कि इसे लेकर अब मीम (meme) बनेंगे. इसके जवाब में पीएम ने कहा, 'आपका स्वाग्त है, एन्जॉय'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को साल का आखिरी सूर्यग्रहण (solar eclipse) देखा. इसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की. उनकी फोटोज में एक फोटो पर एक ट्विटर यूजर ने कहा कि इस पर अब मीम बनेंगे. जिसके बाद पीएम ने कहा, 'आपका स्वाग्त है, एन्जॉय'



बता दें पीएम मोदी ने सूर्यग्रहण तो देखा लेकिन दिल्ली में बादल छाए रहने की वजह से वह सीधा इसका नजारा नहीं कर सके. उन्होंने भारत के दूसरी जगहों पर हुए सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीम के जरिए देखा. 



प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘अन्य भारतीयों की तरह, मैं भी सूर्य ग्रहण के लिए उत्साहित था. हालांकि, मैं सूरज नहीं देख पाया क्योंकि यहां पूरी तरह से बादल छाए हुए हैं. लेकिन मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोडे और अन्य  में दिखाई दिए सूर्य ग्रहण का नजारा देखा. इसके साथ ही मैंने एक्सपर्ट्स के साथ बातकर इसके बारे में बातचीत की.’


ये वीडियो भी देखें: