ताश खेलते-खेलते हंसी-मज़ाक ने ले ली BBA के 2 छात्रों की जान, स्टूडेंट्स के लिए सबक है ये दर्दनाक हादसा
दिल्ली के रोहिणी में दो छात्रों की हंसी-मजाक में ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुछ छात्र खिड़की के करीब बैठकर ताश खेल रहे थे और फिर हंसी मजाक करने लगते हैं. इसी बीच खींचतान में दोनों छात्रों की नीचे गिरकर मौत हो गई.
Delhi Student's Death: दिल्ली में दो छात्रों की मौत ने एक बार फिर पैरेंट्स को परेशान कर दिया है. रोहिणी में 'पेइंग गेस्ट' (पीजी) की चौथी मंजिल से गिरकर हुई दो छात्रों की मौत ने फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मरने वाले दोनों छात्र बीबीए के छात्र थे. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी ईशान और दिल्ली के पालम कॉलोनी निवासी हर्ष के रूप में हुई है. पुलिस ने इनकी मौत को लेकर पहले बताया छात्रों ने चौथी मंजिल से छलांग लगाई थी, हालांकि बाद में कुछ और ही वजह सामने आई.
हंसी-मजाक में चली गई जान
पुलिस के मुताबिक ईशान दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (डीटीयू) और हर्ष भगवान परशुराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीपीआईटी) से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की पढ़ाई कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वह अपने कमरे में खिड़की के पास हंसी-मजाक में खींचातानी कर रहे थे और इसी दौरान वे नीचे गिर पड़े. एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया,'केएनके मार्ग थाने में (रविवार) देर रात एक बजकर 10 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि दो लड़के एक इमारत की छत से गिर गए हैं. पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची. शुरुआती जांच में पता चला कि पीजी आवास की चौथी मंजिल पर एक कमरे में मौजूद दो छात्र खिड़की से गिर गए थे.'
खींचतान में चली गई दोनों की जान
रोहिणी के पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) अमित गोयल ने एक बयान में कहा कि फोरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच में पता चला कि वे गलती से गिर गए थे. एक सूत्र ने बताया कि दोनों छात्र कमरे में साथ रहते थे और दो महीने पहले ही वे पेइंग गेस्ट में रहने आए थे. रविवार की रात उनके कुछ दोस्त दोनों से मिलने आए थे. सूत्र ने बताया कि ईशान और हर्ष अपने दोस्तों के साथ ताश खेल रहे थे, तभी उनके बीच हंसी-मजाक में खींचातानी होने लगी.
सीसीटीवी में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
सूत्रों ने बताया,'सभी लोग बिस्तर पर बैठे थे जो खिड़की के करीब था. ताश खेलते समय दोनों के बीच खींचातानी होने लगी और इस दौरान वे खिड़की से नीचे गिर गए.' पुलिस ने यह भी जांच की कि क्या वे पार्टी कर रहे थे या कोई झगड़ा हुआ था. अधिकारी ने कहा कि अन्य गवाहों से भी पूछताछ की गई और उन्होंने बताया कि छात्रों के बीच हंसी-मजाक हो रहा था तभी वे खिड़की से गिर गए. अफसर ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
(इनपुट-भाषा)