बनिहाल : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो जाने की आशंका है. इन हादसों में दो लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के अनुसार दोनों हादसे रामबन जिले में हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों दुर्घटनाओं में ट्रक चालकों का अपने वाहनों से नियंत्रण समाप्त हो गया और दोनों ट्रक गहरी खाई में जा गिरे.


पहली दुर्घटना में बचावकर्मियों ने उमर अमीन को बचा लिया लेकिन चालक मोहम्मद शफी की तलाश की जा रही है. आशंका है कि शफी की मौत हो गयी हो.


दूसरी दुर्घटना में 20 वर्षीय चालक शाहिद अहमद को चोटें आयी हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


इनपुटः भाषा