मेवाड़ के महाराजा की गद्दी पर विश्वराज सिंह के बैठते ही बवाल, उदयपुर सिटी पैलेस के बाहर फोर्स तैनात; 5 बड़े अपडेट
Udaipur City Palace News: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार का विवाद अब उदयपुर में अशांति का कारण बना है. विश्वराज सिंह और उनके समर्थकों को सिटी पैलेस में प्रवेश नहीं करने दिया गया.
Udaipur Royal Family Dispute: राजस्थान के उदयपुर का सिटी पैलेस सोमवार रात तक छावनी में बदल गया. महल के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. दरअसल, मेवाड़ के 77वें महाराणा के रूप में पूर्व राजपरिवार के सदस्य और बीजेपी विधायक विश्वराज सिंह की सोमवार को ताजपोशी हुई. उन्हें चित्तौड़गढ़ किले में परिवार के मुखिया की गद्दी पर बैठाने की रस्म निभाई गई. इसके बाद, सिंह और उनके समर्थक सिटी पैलेस पहुंचे लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया. समर्थकों ने बैरिकेड फांदने की कोशिश की तो सिटी पैलेस के भीतर से पथराव हुआ. मौके पर डीएम-एसपी पहुंच गए. तनाव बरकरार है. उदयपुर सिटी पैलेस के बाहर चल रहे बवाल की पूरी कहानी, 5 प्वाइंट्स में.