उज्जैन: मध्य प्रदेश की उज्जैन लोक सभा सीट (Ujjain Lok Sabha Seat) से सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) ने को मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने की अपनी गलती का अहसास होने के बाद स्वयं ट्रैफिक पुलिस थाने जाकर चालान बनवाकर 250 रुपये का जुर्माना भरा.


शहर का जायजा लेने निकले थे सांसद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले, दिन में फिरोजिया ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav)  को अपनी बाइक पर पीछे बैठाकर शहर का दौरा किया. इसमें दोनों भाजपा नेताओं ने कोरोना कर्फ्यू (Corona Cufew) में एक जून से छूट दिए जाने के दौरान लोगों से कोरोना अनुरूप व्यवहार करने और कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन करने की अपील की.


यह भी पढ़ें; इन गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को '2-DG' देने से बचें, DRDO ने कही ये बात


ट्रैफिक थाने पहुंच भरा जुर्माना


बीजेपी सांसद ने कहा, ‘हमने महसूस किया कि बाइक से शहर का दौरा करने के दौरान हेलमेट नहीं पहनकर हमने नियमों को तोड़ा है. इसलिये हमने जुर्माना भरने का फैसला किया.’ उज्जैन ट्रैफिक थाने के प्रभारी पवन कुमार बागड़ी ने कहा कि स्थानीय सांसद को बाइक चलाते समय हेलमेट न पहनने की अपनी गलती का अहसास हुआ. इसके बाद सांसद स्वयं ही मंत्री मोहन यादव के साथ ट्रैफिक पुलिस ऑफिस आए और 250 रुपये का जुर्माना भरा.


LIVE TV