केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान! कहा- UPSC पास करने वाले ज्यादातर अधिकारी डकैत होते हैं...
केंद्रीय मंत्री टुडू ने कहा, `अगर वाकई में ये लोग शिक्षित हैं तो हमारे समाज में अन्याय और करप्शन अपने चरम पर क्यों है? दरअसल, हमारी शिक्षा प्रणाली में मौजूद नैतिकता की कमी के कारण ऐसा होता है, क्योंकि हमारे स्कूलों में आध्यात्म, आध्यात्मिक शिक्षा और विचारों की कमी है.`
भारतीय जनता पार्टी के नेता और जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू के नए दावे पर बवाल शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा चयनित अधिकारी 'डकैत' होते हैं. UPSC अधिकारियों को डकैत कहने तक ही नहीं रुके, बल्कि टुडू ने कहा कि मुर्गी चोर को सजा हो सकती है लेकिन खनन माफिया अधिकारी को कोई छू तक नहीं पाता, क्योंकि व्यवस्था, शासन-प्रशासन उसे बचाने में लगे रहते हैं.
केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू ओडिशा के बालासोर जिले में मौजूद एक सरकारी स्कूल में पहुंचे थे. वो यहां स्कूल के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. यहां पर जब उन्होंने अपना संबोधन शुरू किया तो लोग उनकी बातों को सुनकर हैरान रह गए. उन्होंने अपने संबोधन के जो कुछ कहा वो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में वो यूपीएससी और अन्य चीजों को लेकर विवादित बातें कहते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
स्कूल में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, 'पहले मुझे लगता था कि यूपीएससी के द्वारा चयनित किए गए लोग सबसे ज्यादा जानकार लोग होते हैं और वही ऊपर के पदों पर पहुंचते हैं. लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है कि यूपीएससी पास करने वाले लोगों में ज्यादातर लोग डकैत होते हैं. 100 परसेंट तो नहीं कह सकता लेकिन उनमें से कुछ तो डकैत होते हैं.'
केंद्रीय मंत्री टुडू ने कहा, 'अगर वाकई में ये लोग शिक्षित हैं तो हमारे समाज में अन्याय और करप्शन अपने चरम पर क्यों है? दरअसल, हमारी शिक्षा प्रणाली में मौजूद नैतिकता की कमी के कारण ऐसा होता है, क्योंकि हमारे स्कूलों में आध्यात्म, आध्यात्मिक शिक्षा और विचारों की कमी है.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर. आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी.