Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात NICU में आग लगने से 10 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई. वार्ड में 50 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे. आग पर काबू पा लिया गया है. Cm योगी ने जांच के आदेश दिए हैं.
Trending Photos
जितेंद्र सोनी/Jhansi: झांसी के मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. एनआईसीसीयू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात बच्चों की झुलकर मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. उनके शव निकाले जा चुके हैं. रेस्क्यू अभी भी जारी है. सीएम योगी के निर्देश पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य झांसी पहुंच गए हैं. हादसे की जाँच कर 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ये दर्दनाक हादसा रात साढ़े बजे के आसपास हुआ.
हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. सरकार मृतक बच्चों के परिवार के साथ खड़ी है. हर संभव मदद की जाएगी.
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. बताया जा रहा है कि वार्ड में 50 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे. 37 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. कमिश्नर डीआईजी हादसे की जांच करेंगे.
जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2024
आग की चपेट में नवजात बच्चों का वार्ड
मेडिकल कॉलेज के नीकू (एनआईसीयू) वार्ड में रात लगभग 10.30 बजे तक सब कुछ सामान्य था. कुछ ही मिनटों के बाद वार्ड में जो कुछ हुआ उसने सभी के रौंगटे खड़े कर दिये. नवजात बच्चों का वार्ड आग की चपेट में आकर धू-धू कर जल रहा था. आग की लपटें वार्ड के बाहर से निकल रही थीं. कुछ ही देर के बाद आग ने पूरे वार्ड को अपने आगोश में ले लिया. इस भयावह हादसे के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि हालात नियंत्रण में रहें. घटना की जानकारी होते ही मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एसएसपी सुधा सिंह के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन 'आदित्य', गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत समेत कई जनप्रतिनिधि भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे.
प्रशासनिक महकमा अलर्ट
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सेना का दमकल वाहन भी सहायता के लिए बुलाया गया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मेडिकल कॉलेज की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गई. प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. आशंका है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट, गैस सिलेंडर हो सकता है. लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हादसे ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मशीनें जली
वार्ड में नवजात बच्चों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक मशीन को लगाया गया था. अधिकतर मशीन आग की भेंट चढ़ गई.
डीएम अविनाश कुमार ने बताया, ‘मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में जो स्टाफ वहां मौके पर मौजूद था, उसकी ओर से जो प्रथम दृष्टतया तथ्य आए हैं, उसमें बताया गया कि एनआईसीयू की अंदर की यूनिट में संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से रात साढ़े 10 बजे के आसपास आग लगी. प्रथम दृष्टतया अभी 10 बच्चों की मौत की सूचना प्राप्त हो रही है. इस हादसे की जांच के लिए डीजीपी और कमिश्नर के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई गई जो 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देगी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Jhansi Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!