लखनऊ: यूपी में असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे. इन चुनावों में समाजवादी पार्टी के बड़े मुद्दे क्या हैं और उसकी सरकार बनाने की क्या संभावना हैं. इन सब पर Zee News ने एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया. 


'सपा ने हमेशा अपना वादा निभाया'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, 'समाजवादी पार्टी ने हमेशा अपने वादे को पूरा किया है. सपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं है. सपा ने इस बार अपना वचन पत्र जनता के बीच रखा है. आईटी सेक्टर में 22 लाख नौकरी देंगे. सरकारी विभागों में 11 लाख पद ख़ाली हैं, युवाओं की भर्ती करेंगे.' 


'पुरानी पेंशन बहाल करेंगे'


उन्होंने कहा, 'हर परिवार को 300 यूनिट फ़्री बिजली देंगे. हमने होमवर्क किया है, बजट देखकर ही घोषणा की है. पुरानी पेंशन देना भी संभव है, हमने पूरा हिसाब किताब निकाला है. किसानों को फ़्री बिजली देंगे. किसानों को 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया भी फ़्री देंगे. 15 दिनों किसानों को गन्ना भुगतान करेंगे, ये ज़िम्मेदारी सरकार की होगी. यूपी के किसानों के मान सम्मान का चुनाव है. एक एक वादे का खर्च निकालकर ही घोषणा की है.'


'योगी सरकार में कानून-व्यवस्था चौपट'


अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, 'बीजेपी सरकार में परीक्षा रद्द हुई और पेपर लीक हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साढ़े चार साल कुछ काम नहीं किया. योगी सरकार में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त हो गए. इस संबंध में बीजेपी अपने आंकड़े देखें. मुख्यमंत्री ने यूपी पुलिस और क़ानून व्यवस्था चौपट कर दी है. हम क़ानून व्यवस्था सुधारने पर काम करेंगे. हमारी सरकार बनने पर क़ानून व्यवस्था सही करना पहली प्राथमिकता होगी. पुलिस में महिलाओं की अलग विंग बनाएंगे. सबसे ज्यादा आपराधिक मुकदमे बीजेपी के प्रत्याशियों पर हैं.'


'जाने वाली योगी आदित्यनाथ की सरकार'


एसपी मुखिया ने कहा, 'योगी सरकार में माफिया क्रिकेट खेलते हैं और 25 हज़ार के इनामी हैं. वो खुलेआम कैसे क्रिकेट खेल रहा था. क्या इसका जवाब मुख्यमंत्री के पास है. यूपी में महिलाएं सबसे ज़्यादा असुरक्षित हैं. योगी जी की सरकार जाने वाली है, खिसियाने वाले लोगों की तरह वे भी ऐसे ही बयान दे रहे हैं.' 


'बीजेपी का यूपी में हो जाएगा सफाया'


अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, 'बीजेपी वाले झूठ बोलने वाले लोग हैं. सपा और आरएलडी गठबंधन पहले चरण में बीजेपी का सफ़ाया कर देगा. हर चरण में बीजेपी का सफ़ाया होगा. ममता बनर्जी हमारे समर्थन के लिए यूपी दौरे पर आईं. इसके लिए दीदी जी को धन्यवाद. बीजेपी को बंगाल की हार याद आ गई है.' 



ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद का सेल्फ गोल? गायों पर की ये विवादित टिप्पणी


'हमेशा झूठ बोलती है बीजेपी'


उन्होंने कहा, 'बीजेपी का संकल्प पत्र कोरा गल्प पत्र है. बीजेपी को अपने पुराने संकल्प पत्र पर 2 मिनट का मौन रखना चाहिए. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का वादा पूरा नहीं किया. पीएम के नक़ली समाजवाद वाली टिप्पणी पर कहा कि बीजेपी नक़ली है, बीजेपी हमेशा झूठ बोलती है. बीजेपी को जैसे जैसे हार का डर सताएगा, बीजेपी के बड़े बड़े नेता यूपी आएंगे.'


LIVE TV