यूपी चुनाव: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद का सेल्फ गोल? गायों पर की ये विवादित टिप्पणी
Advertisement
trendingNow11092767

यूपी चुनाव: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद का सेल्फ गोल? गायों पर की ये विवादित टिप्पणी

यूपी असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के इलेक्शन के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे. उससे पहले पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व सांसद चंद्र भूषण सिंह (Chandra Bhushan Singh) ने गायों पर विवादित टिप्पणी कर अपनी पार्टी पर सेल्फ गोल कर दिया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: यूपी असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के इलेक्शन से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व सांसद चंद्र भूषण सिंह (Chandra Bhushan Singh) ने गाय को लेकर विवादित बयान दिया है. उनके इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है और इसे हिंदुओं की आस्था पर एक और हमला करार दिया है. 

  1. 'अगर कटर चल जाए तो गायों का हो उद्धार'
  2. एसपी के पूर्व सांसद की विवादित टिप्पणी
  3. लोगों ने जताई टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति

'अगर कटर चल जाए तो गायों का हो उद्धार'

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व सांसद चंद्र भूषण सिंह (Chandra Bhushan Singh) ने कहा कि गौशालाओं में गायें भूखी-प्यासी मर रही हैं. अगर एक बार कटर चल जाए तो उनका उद्धार हो जाएगा. गाय के नाम पर गौ रक्षा हो रही है लेकिन फिर भी गाय मर रही हैं.

एसपी के पूर्व सांसद की विवादित टिप्पणी

चंद्र भूषण सिंह (Chandra Bhushan Singh) यूपी के फर्रुखाबाद से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रहे हैं. वे बीते दिन भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी के मोहम्दाबाद चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे. इस मौके पर पत्रकार वार्ता में गायों की दुर्दशा पर बात करते हुए उन्होंने विवादित टिप्पणी कर दी. 

ये भी पढ़ें- UP: बिजली का बिल होगा हाफ, 10 दिन में किसानों का कर्ज होगा पूरा माफ; कांग्रेस का घोषणापत्र जारी

लोगों ने जताई टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति

उन्होंने कहा कि आवारा गायें किसानों के खेतों को नुकसान पहुंचा रही हैं. अपनी फसल बचाने के लिए ग्रामीण रात-रात भर जागकर खेतों की रखवाली कर रहे हैं. सरकार ने गायों को बचाने के नाम पर गौशालाएं खोली लेकिन भोजन-पानी के अभाव में वहां पर गायें दम तोड़ रही हैं. ऐसे में अगर एक बार उन पर कटर चल जाए तो उनका उद्धार हो जाएगा. 

गायों पर दिए गए इस विवादित बयान पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है. वहीं बीजेपी ने चुनाव आयोग से पूर्व सांसद पर कार्रवाई की मांग की है. 

LIVE TV

Trending news