Ayodhya Social Harmony: एक तरफ जहां लाउडस्पीकर को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. वहीं, अयोध्या में सामाजिक सौहार्द (Social Harmony) मिसाल पेश की गई है. यहां मंदिर और मस्जिद प्रशासन ने आपसी सहमति से लाउडस्पीकर उतारने का फैसला किया है.


एक ही इलाके में हैं दोनों धार्मिक स्थल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या की SDM सान्या छाबड़ा का कहना है कि राम जानकी मंदिर (Ramjanaki Mandir) और  सुन्नी जामा मस्जिद (Sunni Jama Masjid) दोनों गांधी चौक मोहल्ले इलाके में हैं. दोनों धार्मिक स्थलों की दूरी एक दूसरे से चंद मीटर की है. दोनों ने आपसी सहमति से लाउडस्पीकर उतारने का फैसला किया है.



पीस कमेटी की बैठक में फैसला


SDM का कहना है कि मंदिर और मस्जिद के लोगों के बीच पीस कमेटी की एक बैठक हुई थी. इ्स बैठक में फैसला लिया गया कि दोनों ही धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारा जाएगा.


देश में है बवाल जारी


बता दें कि पूरे देश में लाउडस्पीकर को लेकर बवाल जारी है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने निर्देश दिया था कि शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना अनुमति के न निकाली जाए.


ये भी पढ़ेंः Jharkhand में वर्षों से बिजली संकट क्‍यों है? Mahendra Singh Dhoni की पत्‍नी साक्षी ने पूछा सवाल


सीएम योगी ने दिए निर्देश


उन्होंने कहा था कि त्योहारों के दौरान लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है. हालांकि, यह सुनिश्चित करना होगा कि आवाज परिसर से बाहर न जाए.


नए धार्मिक स्थलों पर नहीं लगेंगे लाउडस्पीकर


मुख्यमंत्री ने कहा था कि साउंड सिस्टम के इस्तेमाल की अनुमति केवल इसी शर्त पर दी जा सकती है कि इससे दूसरे लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही नए धार्मिक स्थलों पर माइक और साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति न दी जाए. सीएम योगी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों से इस गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया है.
LIVE TV