UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी, दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी ने जहां फर्जी मतदान, बाहरी लोगों की मौजूदगी और हिंसा के आरोप लगाए, वहीं सपा ने भी कई मुद्दों पर सवाल खड़े किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी का बड़ा आरोप: फर्जी मतदान


भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि मीरापुर उपचुनाव में मस्जिदों और मदरसों में बाहरी लोगों को रखा गया. इन लोगों को फर्जी पहचान पत्र बनवाकर वोट डलवाए गए. बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत में इसे चुनावी प्रक्रिया में गंभीर खलल बताया.


सीसामऊ में हाई-वोल्टेज ड्रामा


कानपुर के सीसामऊ में मतदान के दौरान तब बवाल हुआ, जब बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी और पुलिस अधिकारियों के बीच बहस हो गई. सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर पत्थर फेंकने की घटना ने तनाव को और बढ़ा दिया. ज़ी न्यूज़ के फैक्ट चेक में यह साबित हुआ कि पत्थर फेंके गए थे, लेकिन हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई.


करहल में दलित युवती की निर्मम हत्या का मामला


करहल में दलित युवती की हत्या ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया. परिवार ने आरोप लगाया कि युवती ने समाजवादी पार्टी को वोट देने से इंकार किया, इसलिए उसे नशीला पदार्थ खिलाकर पहले दुष्कर्म और फिर हत्या कर दी गई. पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


लाल टोपी पर बीजेपी का हमला


यूपी बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. पोस्ट में कहा गया कि लाल टोपी वाले गुंडों ने दलित युवती की हत्या की. इस पोस्ट के बाद सियासी माहौल और गरम हो गया.


सपा का पलटवार


समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे जनता को भटकाने की साजिश करार दिया. सपा नेताओं ने बीजेपी पर विकास के मुद्दे से ध्यान हटाने और साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया.


मीरापुर में बाहरी लोगों की शिकायत का फैक्ट चेक


बीजेपी ने मीरापुर में मस्जिदों और मदरसों में बाहरी लोगों के ठहरने की शिकायत की. ज़ी न्यूज़ की टीम ने फैक्ट चेक के लिए इन इलाकों का दौरा किया. रिपोर्ट में कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला जो बीजेपी के इन आरोपों की पुष्टि कर सके.


मुस्लिम बहुल सीटों पर जांच


ज़ी न्यूज़ ने अन्य मुस्लिम बहुल सीटों जैसे कुंदरकी और सीसामऊ में भी फैक्ट चेक किया. रिपोर्टर्स ने मदरसों और मतदान केंद्रों पर जाकर बाहरी लोगों की मौजूदगी की जांच की. इन जगहों पर भी बीजेपी के आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं मिला.


करहल हत्याकांड: पुलिस जांच पर नजर


करहल में दलित युवती की हत्या का मामला राजनीति के केंद्र में है. पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब जांच से ही यह साफ हो पाएगा कि हत्या का असली कारण क्या था.


चुनाव आयोग की कार्रवाई पर सबकी नजर


बीजेपी ने चुनाव आयोग को कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कई शिकायतें भेजी हैं. अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इन आरोपों पर क्या कदम उठाता है. वहीं, सपा ने चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के आरोपों पर स्पष्टीकरण की मांग की है.