Atique Ahmed की मौत के बाद पहली बार बोले CM योगी, कहा- अब कोई माफिया...
Atique Ahmed Murder: अतीक अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का पहला बयान सामने आया है और उन्होंने कहा है कि अब कोई भी माफिया किसी को धमका नहीं सकता है.
Yogi Adityanath reaction after Atique Ahmed Murder: माफिया से नेता बने अतीक अहमद (Atique Ahmed) की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का पहला बयान सामने आया है. सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर मंगलवार को बोलते हुए कहा कि पहले कुछ लोगों से लोग डरते थे, लेकिन अब कोई भी माफिया किसी को धमका नहीं सकता है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
यूपी बेहतरीन कानून व्वस्था की गारंटी देता है: सीएम योगी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, '2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था. बहुत से जनपद ऐसे थे, जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है. जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे, आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है.' सीएम योगी ने आगे कहा, 'अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |