Yogi Adityanath: CM योगी की अहम बैठक, इस जिले में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम!
CM Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज लोक भवन में बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव समेत सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे.
CM Yogi Adityanath Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार शाम 5 बजे लोक भवन में बड़ी बैठक करेंगे. इस दौरान मुख्य सचिव समेत सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी. इस दौरान नए कमिश्नरेट बनाने की घोषणा भी हो सकती है.
कैबिनेट मंत्री भी रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में मुख्य सचिव समेत सभी उच्च अधिकारी शिरकत करेंगे. इस दौरान वह औद्योगिक एवं अवस्थापना विभाग का प्रेजेंटेशन भी लेंगे. बताया रहा है कि इस बैठक में योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट के सभी मंत्री और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
अहम मुद्दों पर चर्चा
इस दौरान मुख्यमंत्री प्रेजेंटेशन के अलावा कई बैठक करेंगे. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः CJI NV Ramana: CJI ने खाली पदों पर चिंता की जाहिर, कहा-सब तक पहुंचे न्याय
नए कमिश्नरेट पर फैसला
बता दें कि यूपी के कुछ जिलों में कमिश्नरेट प्रक्रिया लागू हो चुकी है. इससे कानून व्यवस्था में काफी हद तक सफलता मिली है, जिसके बाद कई और कमिश्नरेट बनाने पर निर्णय हो सकता है. कहा जा रहा है कि गाजियाबाद (Ghaziabad) को नया कमिश्नरेट घोषित करने पर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.
LIVE TV