Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सीधे पाकिस्तान पर स्ट्राइक की. योगी ने कहा कि पाकिस्तान एक नासूर है और ऑपरेशन के बाद ही इस कैंसर का समाधान होगा. पाकिस्तान के साथ योगी ने PoK पर अपना आखिरी फैसला भी बता दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी के इस ऐलान का असर इस्लामाबाद तक दिखनेवाला है. इसके बाद योगी ने भगवान कृष्ण की बात करके मुरली के साथ सुदर्शन चक्र का महत्व बताया. योगी की बातें सुनकर ऐसा लगा मानो वो कोई नया अस्त्र लॉन्च करने वाले हैं.


'पाकिस्तान मानवता का कैंसर'


योगी ने कहा, 'पाकिस्तान जबतक इस धरती पर है, याद रखना ये मानवता का कैंसर है. पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान से अलग होकर भारत में शामिल होने की मांग शुरू हो गई है. कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिये देश का विभाजन स्वीकार किया.'


सीएम ने आगे कहा, 'भगवान श्रीकृष्ण के एक हाथ में मुरली है तो दूसरे साथ में सुदर्शन भी तो है. अयोध्या है, मथुरा है, काशी है. ये तीन सनातन हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण स्थान हैं. जो भी सामर्थ्यवान होगा,वह हमेशा सुरक्षित रहेगा.'


CM ने कहा, 'मुस्लिम लीग की साजिश को विफल करने के लिए उस समय का कांग्रेस नेतृत्व और जोगेंद्रनाथ मंडल ये मिलकर अगर मुस्लिम लीग की मंशा पर पानी फेरने का काम करते तो कभी भी ये पाकिस्तान जैसा नासूर नहीं बनता. पाकिस्तान एक नासूर है और जब तक इसका ऑपरेशन नहीं होगा. तबतक इस कैंसर की समस्या का समाधान नहीं होने वाला है और आज इसकी शुरुआत हो रही है.'


'दुनिया को करना होगा पाक का उपचार'


सीएम ने कहा, 'बलूचिस्तान में पाकिस्तान से अलग होने की मांग उठ खड़ी हो गई है. पाकिस्तान जबतक इस धरती पर है याद रखना ये मानवता का कैंसर है. इस कैंसर का समाधान होगा. इसका उपचार समय रहते दुनिया की ताकतों को मिलकर करना होगा और सबसे ज्यादा सतर्क भारतवासियों को रहना होगा.'


मुख्यमंत्री ने कहा, 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस बात को जानता था कि अगर हम इसी प्रकार से कांग्रेस के द्वारा चलाई गई संधि का शिकार होते रहेंगे तो वो इस देश का विभाजन कराएंगे. हिंदुओं का कत्लेआम कराएंगे और फिर इस देश की परंपरा..संस्कृति को..इस देश की जातीय परंपरा को पूरी तरह से नष्ट भ्रष्ट कर देंगे. और वो दुस्वप्न सच साबित हुआ. कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिये देश का विभाजन स्वीकार किया.' 
 
उन्होंने कहा, 'पर्व और त्योहार आते थे. दंगे शुरू होते थे..गुंडागर्दी होती थी.. बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. नौजवानों के लिये रोजगार नहीं था. कहीं कोई सुविधा नहीं थी. और आज यूपी में भी डबल इंजन की सरकार आई.सुरक्षा का माहौल बना..दंगाइयों के लिये बुलडोजर भी दिया गया. और साथ ही साथ भक्तों के लिए श्री राम मंदिर का निर्माण भी कराया गया.'


कृष्ण के एक हाथ में मुरली, दूसरे में सुदर्शन


सीएम ने आगे भगवान कृष्ण को भी याद किया. उन्होंने कहा, श्रीकृष्ण की जब स्मृति हम सबके सामने आती है. तो भगवान श्रीकृष्ण के एक हाथ में मुरली है तो दूसरे साथ में सुदर्शन भी तो है उनके हाथ में. केवल मुरली से काम नहीं चलेगा. बल्कि सुरक्षा के लिये सुदर्शन भी आवश्यक है और सुदर्शन भी जब आपके सामने होगा तो फिर किसी शांतिकाली महाराज को अपना बलिदान नहीं देना पड़ेगा.


उन्होंने कहा, जो भी सामर्थ्यवान होगा, अपनी ताकत का अहसास अपने दुश्मनों को कराएगा वह हमेशा सुरक्षित रहेगा. सामर्थ्यवान बना रहेगा. लेकिन जो भी अपनी ताकत को खोकर अपने दुश्मन और मित्र को समझने में भूल करेगा वो हमेशा उसी प्रकार का खामियाजा भुगतेगा जैसे आज बांग्लादेश के अंदर हो रहा है.