UP: दिहाड़ी मजदूर एक झटके में बन गया `अरबपति`, जन धन खाते में आ गए 2700 करोड़ रुपये
Billionaire Laborer: ईंट भट्टे पर काम करने वाला एक दिहाड़ी मजदूर अचानक अरबपति बन गया. शख्स के खाते में 2700 करोड़ रुपये आ गए. हालांकि उसकी अरबपति बनने की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह पाई.
UP Billionaire Laborer: कहते हैं किस्मत पर किसी का बस नहीं चलता. कब किसकी किस्मत बदल जाए कोई नहीं कह सकता. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सामने आया है, जहां एक दिहाड़ी मजदूर अचानक अरबपति बन गया. लेकिन उसकी ये अमीरी केवल कुछ घंटों तक ही रही.
अकाउंट से निकालने गया था 100 रुपये
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में एक ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर बिहारी लाल ने अपने गांव के एक जनसेवा केंद्र से बैंक ऑफ इंडिया के अपने जनधन खाते से 100 रुपये निकाले. कुछ मिनट बाद, उसे एक एसएमएस मिला, जिसमें उसके खाते में शेष राशि 2,700 करोड़ रुपये की दिखाई गई. वो उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अपने पैतृक स्थान पर था, क्योंकि मानसून सीजन के कारण ईंट-भट्ठा इकाई बंद थी.
अकाउंट में आ गए 2700 करोड़ रुपये
बिहारी लाल को जब यकीन नहीं हुआ तो वह बैंक मित्र के पास गया. उन्होंने खाते की जांच की और उसके खाते में शेष राशि 2,700 करोड़ रुपये होने की पुष्टि की. बिहारी लाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'फिर मैंने उनसे अपना खाता दोबारा चेक करने को कहा, जिसके बाद उन्होंने तीन बार चेक किया. जब मुझे विश्वास नहीं हुआ तो उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकाल कर मुझे दे दिया. मैंने देखा कि मेरे खाते में 2,700 करोड़ रुपये हैं.'
कुछ ही घंटे रही खुशी
हालांकि, उसकी खुशी चंद घंटे ही कायम रही, क्योंकि जब वह अपना खाता चेक करने के लिए बैंक की शाखा में पहुंचा, तो उसे बताया गया कि शेष राशि सिर्फ 126 रुपये है. बाद में बैंक के प्रमुख जिला प्रबंधक अभिषेक सिन्हा ने मीडिया से कहा कि अकाउंट की जांच की गई और उसमें केवल 126 रुपये थे. उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से एक बैंकिंग त्रुटि हो सकती है. बिहारी लाल के अकाउंट को कुछ समय के लिए जब्त कर लिया गया है और मामला बैंक के सीनियर अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है.'
राजस्थान में भट्टे पर काम करता है शख्स
बिहारी लाल राजस्थान में एक ईंट-भट्ठे पर मजदूर के रूप में काम करता है और प्रतिदिन 600 से 800 रुपये कमाता है, मगर बरसात के मौसम में ईंट-भट्ठा बंद रहने के कारण फिलहाल वह इतना भी नहीं कमा पा रहा है.
(इनपुट- आईएएनएस)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर