UP Election Voting: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के छठे चरण के तहत गुरुवार को 10 जिलों के 57 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्त हो गया और शाम 7 बजे बजे तक औसतन 55 फीसदी मतदान होने की जानकारी मिली है.


शाम 7 बजे तक 55.79% मतदान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य के गृह विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शाम 7 बजे तक 55.79% मतदान की खबर है. विभाग के मुताबिक ये आंकड़े अनन्तिम हैं. 2017 के विधान सभा चुनावों में इन 57 सीटों पर 56.47 फीसदी मतदान हुआ था. राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चला. इसके साथ ही कुल 403 विधान सभा सीटों में से 349 सीटों पर अब तक मतदान हो चुका है. शेष 54 सीटों पर अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान होगा.


जनपद के हिसाब से इतना मतदान


गृह विभाग के बयान के मुताबिक शाम 7 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार अम्बेडकरनगर में 62.66 प्रतिशत, बलिया में 52.01 प्रतिशत, बलरामपुर में 48.90 प्रतिशत, बस्ती में 57.20 प्रतिशत, देवरिया में 56 प्रतिशत, गोरखपुर में 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा कुशीनगर में 59 प्रतिशत, महराजगंज में 59.5 प्रतिशत, संत कबीर नगर 52.20 प्रतिशत व सिद्धार्थ नगर 51.60 प्रतिशत मतदान हुआ.


यह भी पढ़ें: भारत का ऐसा गांव, जहां की आधी आबादी ना बोल पाती है, ना सुन पाती है!


इन दिग्गजों का भविष्य EVM में लॉक


इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (गोरखपुर सदर), स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) की भी प्रतिष्ठा दांव पर है. इस चरण में 66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला मतदान पेटियों में बंद हो गया. अपर मुख्य चुनाव अधिकारी (ACEO) बी. डी. आर. तिवारी ने कहा कि राज्य में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.


यह भी पढ़ें: यूक्रेन से भारत लौटे स्टूडेंट्स की पढ़ाई अधर में अटकी, अब सरकार से लगाई ये गुहार



मतदान केंद्रों पर कड़ी तैनाती 


मतदान पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किए थे. इसके अलावा 1680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2137 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए थे. इसके साथ ही राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गए थे.


LIVE TV