यूपी चुनावः करहल से Akhilesh Yadav के खिलाफ ताल ठोक रहे BJP प्रत्याशी SP Singh Baghel पर हमला
UP elections: उत्तर प्रदेश चुनाव में सुर्खियों में छाई करहल विधान सभा सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ ताल ठोक रहे भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमला हुआ है.
UP elections: उत्तर प्रदेश चुनाव में सुर्खियों में छाई करहल विधान सभा सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ ताल ठोक रहे भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमला हुआ है. बता दें कि भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर पथराव किया गया है. हमले में एसपी सिंह बघेल को चोट नहीं आई, वह बाल-बाल बच गए.
पुलिस महकमे में हड़कंप
एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमले की खबर के बाद क्षेत्र में माहौल गंभीर हो गया. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया था. पथराव करने वाले हमलावरों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है.
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी पर हुआ हमला
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल मंगलवार शाम क्षेत्र में लोगों से मेल-मिलाप कर रहे थे. उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता व नेता भी मौजूद थे.
पथराव में कार क्षतिग्रस्त
गांव के बाहर पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उसी दौरान एसपी सिंह पर हमला कर दिया. हमलावरों के पथराव में काफिले में चल रही एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि हमले की जांच की जा रही है.
LIVE TV