UP: इस जिले में खौफ का माहौल, बुखार से 12 घंटे में 5 की मौत; अब तक 22 लोग गंवा चुके हैं जान
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में बुखार की वजह से पिछले 10 दिनों में 22 लोगों की मौत हो चुकी हैं. चौंकाने वाली बात है कि इनमें से 5 मौतें 12 घंटों में हुई है.
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में पिछले 10 दिनों से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं और अब तक बुखार से 22 लोगों की मौत हो चुकी हैं. चौंकाने वाली बात है कि इनमें से 5 मौतें 12 घंटों में हुई है. लगातार हो रही मौतों के बाद लोगों में डर का माहौल है.
अस्पतालों में जगह खाली नहीं
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम में लोगों को वायरल बुखार हो रहा है और वो इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस वजह से अस्पतालों में जगह खाली नहीं है. बुखार से पीड़ित बच्चों के लिए कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार वार्ड खोलने पड़े हैं. वहीं कोरोना अस्पताल में खाली पड़े वार्ड में भी लोग भर्ती किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- इस राज्य में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, रोज आ रहे 30000 नए मामले; एक्टिव केस 2 लाख के करीब
लोगों में कोरोना वायरस को लेकर खौफ
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच बुखार की वजह से लोगों में डर का माहौल है. लगातार फैल रहे बुखार के बाद अब प्रशासन ने भी कोरोना की जांच तेज कर दी है और बुखार से प्रभावित बस्तियों में कोविड-19 टेस्ट कराई जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग बता रहा वायरल
कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं होने के बाद मरने वाले के परिवार वाले मौत की वजह डेंगू (Dengue ) बता रहे हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसे मानने को तैयार नहीं है और इसे वायरल बता रहा है. सीएमओ डॉक्टर नीता कुलश्रेष्ठ का कहना है कि अब तक एक में डेंगू की पुष्टि हुई है और लोग वायरल बुखार से पीड़ित हैं.
लाइव टीवी