योगी सरकार का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश की 217 जगहों पर मिलेगा Free Wi-Fi
Free Wi-Fi in UP: उत्तर प्रदेश की 217 जगहों पर Free Wi-Fi के लिए सार्वजनिक स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं. बड़े शहरों में दो स्थानों पर और छोटे शहरों में एक स्थान पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. यूपी कैबिनेट की बैठक (UP Cabinet Meeting) में ये निर्णय लिया गया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) लोगों को फ्री वाई-फाई (Free Wi-Fi) की सुविधा देने जा रही है. प्रदेश की 217 जगहों पर इसके लिए सार्वजनिक स्थान चिन्हित हो रहे हैं. सरकार 17 नगर निगम वाले शहरों सहित कुल 217 जगहों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है.
इन शहरों को मिलेगा मुफ्त वाई-फाई
उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन और फिरोजाबाद नगर निगम वाले शहरों के अलावा 200 नगर पालिका परिषद वाले शहरों में यह सुविधा प्रदान करेगी. फ्री वाई-फाई की सुविधा खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहसील, कचहरी, ब्लॉक व रजिस्ट्रार कार्यालय के आसपास दी जाएगी.
ग्राम पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर होंगे नियुक्त
इसके अलावा यूपी कैबिनेट की बैठक में अमेठी में जिला चिकित्सालय के लिए वित्त समिति द्वारा दिए गए बजट का अनुमोदन पास किया गया. प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों के 06 महीने के अंदर नए पंचायत घर बनाने व पुराने पंचायत घरों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव पर मुहर लगी. ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती होगी. 1 लाख 25 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी.
संस्कृत स्कूलों में होगी भर्ती
इसके अलावा प्रयागराज में हाई कोर्ट के वकील के चैंबर बढ़ाकर 1400 से 2500 किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है. संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य और अध्यापक के पदों की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव पास हुए हैं. 40 लाख अंत्योदय होल्डर के जो परिवार 2011 सत्र से छूटे हुए हैं उनको भी 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा के जरिए कवर किया जाएगा. कैबिनेट बैठक में कुल 29 प्रस्ताव पास हुए हैं.
यह भी पढ़ें: विधान सभा चुनाव से पहले PM मोदी देंगे UP को बड़ा तोहफा! इस दिन का बन रहा कार्यक्रम
ये प्रस्ताव भी हुए पास
अयोध्या जनपद से जुड़े तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी है. अयोध्या, अकबरपुर, बसखारी मार्ग के चौड़ीकरण किया जाएगा. अयोध्या के माया बाजार में 3 किमी का बाईपास बनाया जाएगा. मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे से जुड़े कोसी, नंदगांव, गोवर्धन मार्ग के चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर मुहर लगी. अंबेडकरनगर से अयोध्या को जोड़ने वाला बाईपास बनेगा. कौशांबी और प्रयागराज को जोड़ने के लिए 4 लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव भी पास हुआ है.
LIVE TV