क्या कांग्रेस को अब योगी मॉडल पसंद आने लगा है या बस दिखावे के लिए हो रहा विरोध?
Himachal Pradesh: हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस के किसी मंत्री ने यूपी के योगी मॉडल की तारीफ की है. इससे पहले ही सुक्खू सरकार के मंत्री विक्रमादित्य ने यूपी की तरह हिमाचल में भी रेहड़ी वालों के लिए नेम प्लेट अनिवार्य करने की बात कही थी.
Himachal Ministers praises Yogi model: सियासत हो या निजी जिंदगी टारगेट पूरा करने के लिए जो भी किया जाए वो कम लगता है. यही वजह है कि अब कुछ ऐसी मिसालें सामने आ रही हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश (UP) में योगी आदित्यनाथ की सरकार (Yogi Adityanath Government) अब कांग्रेस के लिए भी मॉडल बन रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री कह रहे हैं. हाल ही में सुक्खू सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यूपी के शिक्षा मॉडल की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने यूपी के शिक्षा मॉडल को हिमाचल प्रदेश में भी लाने की बात कही है.
हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस के किसी मंत्री ने यूपी के योगी मॉडल की तारीफ की है. इससे पहले ही सुक्खू सरकार के मंत्री विक्रमादित्य ने यूपी की तरह हिमाचल में भी रेहड़ी वालों के लिए नेम प्लेट अनिवार्य करने की बात कही थी. हालांकि बाद में आलकमान की नाराजगी से बचने के लिए उन्होंने अपने उस बयान को खुद ही खंड-खंड करते हुए उसका खंडन कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Digital Arrest क्या होता है? इसमें पुलिस किसी को नहीं ले जाती थाने; फोन से साइबर क्रिमिनल करते हैं सारा खेल
क्या कांग्रेस को अब योगी मॉडल पसंद आने लगा है?
ऐसे में सवाल ये है कि क्या कांग्रेस को अब योगी मॉडल पसंद आने लगा है. दूसरा सवाल ये भी है कि क्या कांग्रेस के पास विकास का कोई मॉडल नहीं है. एक और सवाल ये भी कि क्या कांग्रेस पार्टी महज दिखावे के लिए ही योगी मॉडल का विरोध करती है. क्योंकि लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें कांग्रेस नेता यूपी सीएम के योगी मॉडल का गुणगान कर रहे हैं.