Helicopter Taxi: UP सरकार टूरिस्ट के लिए चलाएगी हेलीकॉप्टर टैक्सी, इन शहरों में शुरू होगी सर्विस
Helicopter Taxi in Mathura and Agra: उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा और मथुरा के बीच हेलीकॉप्टर टैक्सी की शुरुआत के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और हेलीपोर्ट (Heliport) के निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए टेंडर मंगाया है.
UP Govt to start Helicopter Taxi in Mathura and Agra: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के टूरिस्ट प्लेसेस को हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस के जरिए जोड़ने की तैयारी तेज कर दी है. इसके बाद जल्द ही आगरा और मथुरा के बीच हेली टैक्सी शुरू हो सकती है. इसके बाद आप आगरा और मथुरा टूरिस्ट प्लेसेस के बीच हेलीकॉप्टर से यात्रा कर सकते हैं.
सरकार ने निर्माण और संचालन के लिए मंगाई बोली
उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा और आगरा में हेलीपोर्ट (Heliport) के निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए टेंडर मंगाया है. इसको लेकर सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है और बताया है कि 31 मई को दोपहर 12 बजे लखनऊ स्थित पर्यटन विभाग के कार्यालय में Pre-Bid आयोजित की जाएगी, जबकि RFQs जमा करने की तारीख 23 जून निर्धारित की गई है.
पीपीपी मॉडल पर चालू किए जाएंगे हेलीपैड
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मथुरा और आगरा हेलीपैड का निर्माण पीपीपी (Public-Private Partnership) के आधार पर किया जाएगा. सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को हेलीपैड के निर्माण के अलावा संचालन और रखरखाव का काम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP Politics: आजम खान-शिवपाल यादव ने बढ़ाई अखिलेश यादव की मुश्किलें, अब किया ये काम
कंपनियां इस वेबसाइट के जरिए कर सकती हैं अप्लाई
रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (RFQs) के लिए आवेदन http://etender.up.nic.in पर आवश्यक शुल्क के साथ 23 जून दोपहर 2 बजे तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. टेंडर में किसी भी बदलाव को लेकर जानकारी (यदि कोई हो) वेबसाइट http://etender.up.nic.in और uptourism.gov.in पर दी जाएगी.
मिनटों में पूरा होगा आगरा से मथुरा का सफर
हेलीकॉप्टर टैक्सी शुरू होने के बाद आगरा और मथुरा के बीच का सफर मिनटों में पूरा हो जाएगा और टूरिस्ट एक दिन में ही कई जगह घूम सकते हैं. इसके साथ ही इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि इससे पहले पर्यटन विभाग गोवर्धन परिक्रमा के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर चुका है और जो पर्यटक चल कर परिक्रमा नहीं कर सकते थे, उन्होंने हेलीकॉप्टर के जरिए यात्रा की थी.
लाइव टीवी