UP Politics: आजम खान-शिवपाल यादव ने बढ़ाई अखिलेश यादव की मुश्किलें, अब किया ये काम
Advertisement
trendingNow11193335

UP Politics: आजम खान-शिवपाल यादव ने बढ़ाई अखिलेश यादव की मुश्किलें, अब किया ये काम

Shivpal Yadav and Azam Khan skipped SP Meeting: उत्तर प्रदेश विधान सभा सत्र से पहले ही बुलाई गई समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में आजम खान और शिवपाल यादव शामिल नहीं हुए.

UP Politics: आजम खान-शिवपाल यादव ने बढ़ाई अखिलेश यादव की मुश्किलें, अब किया ये काम

Shivpal Yadav and Azam Khan skipped Samajwadi Party MLAs Meeting: उत्तर प्रदेश विधान सभा सत्र से पहले ही समाजवादी पार्टी में घमासान शुरू हो गया है. आजम खान और शिवपाल यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी है और दोनों रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे. इसके साथ ही आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी बैठक में नहीं पहुंचे. बता दें कि आजम खान और शिवपाल यादव यूपी विधान सभा चुनाव के बाद से ही सपा से नाराज चल रहे हैं.

सपा की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम-शिवपाल

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक दल की बैठक में रामुपर के विधायक आजम खान (Azam Khan) और इटावा की जसवंतनगर सीट से विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) शामिल नहीं हुए. विधान सभा का सत्र शुरू होने से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के लखनऊ मुख्यालय में रविवार को बुलाई गई, लेकिन विधायक दल की बैठक मे दोनों नेता शामिल नहीं हुए.

समाजवादी पार्टी ने क्या कहा?

आजम खान (Azam Khan) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बैठक में शामिल नहीं होने पर सपा नेताओं ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि आजम खान फिलहाल रामपुर में हैं और स्वास्थ्य कारणों की वजह बैठक में शामिल नहीं हो सके. सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, 'आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम सोमवार को विधान सभा सत्र में हिस्सा लेंगे और सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे. वह स्वास्थ्य कारणों से विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हो सके.'

ये भी पढ़ें- Watch: जब जापानी बच्चे ने की हिंदी में बात, हैरान रह गए PM मोदी; फिर किया ऐसा सवाल

सपा की बैठक में बना ये प्लान

उत्तर प्रदेश विधान सभा सत्र से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक दल की बैठक बुलाई गई, जिसमें तय किया गया है कि पार्टी सदन में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में लड़ाई लड़ेगी. इसके अलावा आजम खान और शिवपाल सिंह यादव का बैठक में शामिल नहीं होना चर्चा में है.

सपा से नाराजगी पर आजम खान का बयान

आजम खान ने रामपुर में कहा कि मुझे जो प्रोटेक्शन मिला है वो न्यायपालिका से मिला है. मुझे किसी से नाराजगी नहीं है. सपा ने कुछ नहीं किया के सवाल पर आजम खान ने कहा, 'मैं इसको सिरे से नाकार रहा हूं, जो जितना कर सका उसने किया. मैं सबका शुक्रगुजार हूं.' सदन में जाने के सवाल पर आजम खान ने कहा, 'सदन में जाऊंगा और शपथ लूंगा. तबियत अच्छी नहीं है, लेकिन सदन में जाने की कोशिश करूंगा.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news