UP Nikay Chunav 2023: दलित वोट पर अखिलेश का निशाना, कहा- BJP से मिली हुई है BSP, रहें सावधान
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि `बीजेपी सरकार में स्मार्ट सिटी के नाम पर जमकर लूट हुई है. शहरों में कूड़ा और गंदगी है, नालियां और नाले भरे पड़े हैं.` उन्होंने कहा कि ये चुनाव शहर की सफाई और वहां रहने वाले लोगों की सुविधाओं के लिए है. लेकिन समस्या ये है कि यहां मुख्यमंत्री तमंचे की बात करते हैं. ऐसे में उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है.
उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान कल यानी 4 मई को होंगे. वोटिंग से पहले समाजवादी पार्ट के मुखिया अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के मिले होने की बात कही. उन्होंने कहा कि अंदर ही अंदर मायावती की बीएसपी, बीजेपी के साथ मिली हुई है. साथ ही उन्होंने जनता से चुनाव के दौरान बीएसपी से सावधान रहने के लिए कहा. इधर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 13 मई को आने वाले निकाय चुनाव परिणाम में सपा, बसपा और कांग्रेस की हार तय है.
अखिलेश यादव सहारनपुर में नगर निगम के पार्टी के महापौर उम्मीदवार नूर हसन मलिक के समर्थन में रोड-शो करने के लिए पहुंचे थे. इस रोड शो के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि 'बहुजन समाज पार्टी अंदर ही अंदर बीजेपी से मिली हुई है और इसलिए लोगों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों व सिद्धांतों पर आगे बढ़ रही है.
बीजेपी कर रही हिंदू-मुस्लिम की राजनीति
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि 'बीजेपी के लोग हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने की राजनीति करते हैं. उनके पास खुद का ऐसा कोई काम नहीं है, जिसे वो जनता में बता सकें. वर्तमान सरकार ने समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों पर भी रोक लगा दी. ये सरकार लोगों को जन सुविधाएं तक नहीं दे सकी और स्मार्ट सिटी के नाम पर धोखा दिया है, जबकि स्मार्ट सिटी में कोई जन सुविधा नहीं है.'
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि 'बीजेपी सरकार में स्मार्ट सिटी के नाम पर जमकर लूट हुई है. शहरों में कूड़ा और गंदगी है, नालियां और नाले भरे पड़े हैं.' उन्होंने कहा कि ये चुनाव शहर की सफाई और वहां रहने वाले लोगों की सुविधाओं के लिए है. लेकिन समस्या ये है कि यहां मुख्यमंत्री तमंचे की बात करते हैं. ऐसे में उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है.
'सपा, बसपा और कांग्रेस की हार तय'
केशव प्रसाद मौर्य ने गोंडा में बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मी राय चंदानी के लिए चुनाव प्रचार किया और एक जनसभा के दौरान सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता प्रचार पर नहीं निकल रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी हार तय है.
डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर तीखे प्रहार किए और कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र अपराधियों व माफियाओं को संरक्षण देने का रहा है. इसलिए इस चुनाव में उन्हें सबक देना होगा. उन्होंने कहा, निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव का आगाज है.