UP Teacher-Graduate MLC Election: उत्तर प्रदेश शिक्षक-स्नातक MLC चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें यूपी में स्नातक और शिक्षक खंड के MLC चुनाव की वोटिंग 30 जनवरी को होगी और मतगणना 2 फ़रवरी को होगी. इस चुनाव की मतदाता सूची आम चुनावों से अलग होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट में बरेली-मुरादाबाद स्नातक- जयपाल सिंह, कानपुर-उन्नाव स्नातक- अरुण पाठक, गोरखपुर-अयोध्या स्नातक- देवेन्द्र सिंह, कानपुर-उन्नाव शिक्षक- वेणु भदौरिया, झांसी-प्रयागराज शिक्षक- बाबूलाल तिवारी शामिल हैं.


5 सदस्यों का कार्यकाल हो रहा खत्म
बता दें उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों के लिए चुनाव की घोषणा 29 दिसंबर को की गई थी. इन सीटों में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनके निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है .


जिन सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा हैं,उनमें - गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड स्नातक क्षेत्र के अरूण पाठक, बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के जयपाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र के सुरेश कुमार त्रिपाठी और कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र के राजबहादुर सिंह चंदेल. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 100 सीटें हैं .


निर्वाचन की अधिसूचना पांच जनवरी को जारी होगी. नामांकन 12 जनवरी तक दाखिल किया जाएगा जबकि 16 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकते हैं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं