UP By Elections 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं और सुबह 9 बजे तक 9.6 प्रतिशत मतदान हुआ है. उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की साख दांव पर लगी हुई है. यूपी की 9 सीटों के उपचुनाव को साल 2027 के विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है, जिसके लिए योगी और अखिलेश के बीच आर-पार की जंग है. वोटिंग के लिए पोलिंग बूथों पर सुरक्षा कड़ी की गई है. बता दें कि इसके साथ ही महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके साथ ही झारखंड में भी दूसरे फेज में 38 सीटों पर मतदान हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पत्थरबाजी


उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच मुजफ्फरनगर जिले से हंगामे की खबर है. बताया जा रहा हैकि मीरापुर विधानसभा से पत्थरबाजी की शिकायतें आ रही हैं. मीरापुर विधानसभा के ककरौली में भीड़ ने पथराव किया है. पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ाया और भगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं.


यूपी में किन-किन सीटों पर मतदान?


उत्तर प्रदेश की कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.


सपा ने की ईवीएम खराबी और पुलिस द्वारा वोटर पर्ची चेकिंग की शिकायत


समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उपचुनाव के दौरान करहल के अलावा मिर्जापुर की मझवां में खराब ईवीएम की शिकायत की है. इसके साथ ही सपा ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा वोटर पर्ची की चेकिंग के नाम पर मतदाताओं को परेशान करने का आरोप लगाते हुए वीडियो शेयर किया है और चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है. सपा ने मुरादाबाद की कुंदरकी में पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं का पहचान पत्र चेक करने की शिकायत की है.



अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे सीएम योगी


उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर जारी उपचुनाव के बीच आज (20 नवंबर) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रामलला के दर्शन करेंगे. योगी आदित्यनाथ रामलला के दरबार के अलावा हनुमानगढ़ी में भी दर्शन और पूजन करेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम येगी एक घंटा 50 मिनट अयोध्या में रहेंगे.


30 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले


उपचुनाव में उतरे 30 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. गैर सरकारी संगठन ‘यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR)’ ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. एडीआर ने राज्य की 9 विधानसभा सीट के उपचुनाव में उतरे सभी 90 उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, वित्तीय एवं शैक्षिक स्थिति तथा अन्य विवरणों के विश्लेषण के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के मुताबिक 90 उम्मीदवारों में से 29 (32 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ ‘आपराधिक मामले’ दर्ज होने का अपने हलफनामों में खुलासा किया है. उनमें से 24 (27 प्रतिशत) के खिलाफ ‘गंभीर आपराधिक मामले’ दर्ज हैं. रिपोर्ट में 25 निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ-साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों द्वारा समर्थित उम्मीदवार भी शामिल हैं.


उपचुनाव में 48 प्रतिशत प्रत्याशी हैं करोड़पति


एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीदवारों की वित्तीय स्थिति को देखें तो 90 उम्मीदवारों में से 43 (48 प्रतिशत) करोड़पति हैं और हर उम्मीदवार की औसत संपत्ति 3.76 करोड़ रुपये है. सबसे अमीर उम्मीदवार भाजपा की शुचिस्मिता मौर्य (मझवां) हैं, जिनके नाम 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. इसके बाद सपा की सुम्बुल राना (मीरापुर) हैं. उनके पास 40 करोड़ रुपये से अधिक और सपा के सिंह राज जाटव (गाजियाबाद) के पास 28 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सबसे गरीब तीन उम्मीदवार निर्दलीय हैं. रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद के रूपेश चंद्र के पास कुल 18,000 रुपये की संपत्ति है, जबकि फूलपुर से चुनाव लड़ रही रीता विश्वकर्मा और गायत्री के पास कुल 27,000 रुपये की जायदाद है.


शिक्षा के मामले में 33 (37 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि 49 (54 प्रतिशत) उम्मीदवार स्नातक या उससे ज्यादा शिक्षित हैं। पांच उम्मीदवारों ने खुद को केवल साक्षर और दो प्रत्याशियों ने खुद को निरक्षर घोषित किया है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)