कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार (19 अप्रैल) रात रेल हादसा हुआ है. हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) की 12 बोगियां डिरेल हो गई है. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि घायल हुए लोगों को मामूली चोट आई हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यह हादसा रात 12.50 बजे हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्रेन की कप्लिंग टूटने के चलते ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. यह हादसा रूमा कस्बे के पास हुई. इस हादसे के बाद आज 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं, 13 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. सीपीआरओ नार्थ सेंट्रल रेलवे के अनुसार, दिल्ली-हावड़ा रेलरूट पर शाम चार बजे के बाद सुचारू हो पाएगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया. कानपुर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट विजय विश्वास पंत भी घटनास्थल पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरफ की 45 लोगों की टीम भी मौके पर पहुंची. 



 


कौन-कौन सी ट्रेन हुईं रद्द
64598 फतेहपुर-कामपुर मेमो
64594 कानपुर-फतेबपुर मेमो
64591 सूबेदारगंज-कानपुर मेमो
64592 कानपुर-सूबेदारगंज मेमो
22442 कानपुर- चित्रकूट धाम कर्वी इंटरसिटी
22441 चित्रकूट धाम कर्वी- कानपुर इंटरसिटी
14110 कानपुर- चित्रकूट धाम कर्वी इंटरसिटी
14109 चित्रकूट धाम कर्वी- कानपुर इंटरसिटी
14102 कानपुर-प्रयागराज
14101 प्रयागराज- कानपुर
51804 कानपुर- झांसी