कानपुर में ट्रेन हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतरे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand518226

कानपुर में ट्रेन हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतरे

 हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) की 12 बोगियां डिरेल हो गई है.

कानुपर में पूर्वा एक्सप्रेस डिरेल. तस्वीर साभार: ANI

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार रात रेल हादसा हुआ है. हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) की 12 बोगियां डिरेल हो गई है. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यह हादसा रात 12.50 बजे हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्रेन की कप्लिंग टूटने के चलते ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. यह हादसा रूमा कस्बे के पास हुई.

हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी. कप्लिंग टूटने के चलते ट्रेन की ईंजन और 5 बोगियां आगे निकल गईं, जबकि 12 कोच डिरेल हो गए. यह हादसा कानपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ. 

मौके पर NDRF की टीम तैनात
ट्रेन हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेल प्रशासन अलर्ट पर आ गए. मौके पर NDRF की टीम तैनात कर दी गई है. रेल अफसरों ने बताया कि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. 20 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जिन्हें आसपास के अस्पतालों में भेज दिया गया है. दुर्घटनास्थल पर 15-20 एंबुलेंस तैनात हैं.

ये हैं हेल्पलाइन नंबर
अगर इस ट्रेन में आपके भी कोई परिजन या अपने सवार थे तो आप उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. आप इनपर कॉल करके अपनों की खैरियत जान सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660.

fallback

दुर्घटना पर बोले अफसर-
दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य अफसर घटना स्थल पर पहुंचे. कानपुर के डीएम विजय विश्वास पंत ने कहा कि घायलों की हर संभव मदद की जा रही है. यात्रियों को गणतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों के इंतजाम किए गए हैं.

रेल मंत्रालय की प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने ANI से बातचीत में बताया, 'अच्छी बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. न ही किसी को गंभीर चोटें आई हैं. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ऐक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) और ऐक्सिडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विप्मेंट (ARME) को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. जो मेन रूट है वह ट्रेन के पटरी से उतर जाने की वजह से प्रभावित हो गया है.'

फिलहाल इस रूट से 13 अन्य ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है जबकि एक ट्रेन रद्द कर दी गई है.

Trending news