मुजफ्फरनगर: पुलिस ने हरियाणा से कथित तस्करी कर शराब बिहार ले जाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और अवैध शराब के 175 कार्टन बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक (शहर) ओमबीर सिंह ने बताया कि पुलिस के एक दल ने काली नदी नाके पर रविवार को ट्रक से 14 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी अनिल कापेरवन के नेतृत्व वाले दल ने ट्रक को रोका था. शराब को ट्रक में सामान के भीतर छिपा कर रखा गया था.



उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि शराब को स्पष्ट रूप से आम चुनाव के दौरान बंटवाने के लिए हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में शहजाद, वसीम और रजनीश को गिरफ्तार किया गया है.


(इनपुट भाषा से)