सतपाल महाराज में कोरोना की पुष्टि के बाद होम क्वॉरंटीन रहे 3 मंत्रियों ने वापस ज्वाइन किया दफ्तर
मंत्रियों ने खुद को कुछ दिन सेल्फ क्वॉरंटीन में रखा और अब गुरुवार को वापस दफ्तर ज्वॉइन कर लिया.
देहरादून: त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में शामिल रहे मंत्री सतपाल महाराज में कोरोना की पुष्टि के बाद होम क्वॉरंटीन हुए दूसरे कैबिनेट मंत्रियों ने अब एक बार फिर अपना कामकाज संभाल लिया है. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल ने गुरुवार को विधानसभा स्थित अपने ऑफिस पहुंचकर काम किया.
दरअसल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मौजूद रहे पर्यटन मंत्री को कोरोना होने के बाद एहतियात के तौर पर मीटिंग में आए अन्य मंत्री सेल्फ क्वॉरंटीन में चले गए थे. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने सभी को लो-रिस्क कैटेगरी में मानते हुए अपना काम काज पहले की तरह जारी रखने के लिए पत्र भेजा था.
हालांकि, मंत्रियों ने खुद को कुछ दिन सेल्फ क्वॉरंटीन में रखा और अब गुरुवार को वापस दफ्तर ज्वॉइन कर लिया. मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि जो नियम थे उनका सभी ने पालन किया है.