मो. गुफरान/प्रयागराज: अहमदाबाद जेल में बंद माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद को लेकर सरकारी अमला अब और सख्त हो गया है. बाहुबली अतीक की 7 सम्पत्तियों को जब्त करने, 4 पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज किए जाने और जब्त करने के लिए 6 प्रॉपर्टी को चिन्हित किए जाने के बाद अब 3 और सम्पत्तियों को कुर्क करने के आदेश जारी हुआ है. कुर्क होने वाली अतीक अहमद की तीनों सम्पत्तियां झूंसी इलाके में है. ये तीन अलग-अलग प्लॉट हैं, जो एक दूसरे से सटे हुए हैं. प्रशासन के मुताबिक ये अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति है. जिसे उन्होंने अपनी पत्नी के नाम करा रखा है. यह तीनों प्लॉट चार बीघे से ज्यादा एरिया में हैं और इनकी कीमत करोड़ों में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: जानिए एक तांगेवाले का लड़का कैसे बना प्रदेश का सबसे बड़ा डॉन, कोई भी जेल उसे रखने से कांपती है


आरोप है की माफिया अतीक अहमद ने इन प्लॉट पर अवैध तरीके से कब्जा कर कोल्ड स्टोरेज बना रखा था. ये कोल्ड स्टोरेज अब भी संचालित हो रहा था. ऐसे में जिलाधिकारी के आदेश के बाद आज सरकारी अमले ने इस कोल्ड स्टोरेज को खाली कराया है. वहीं किसानों ने इंसाफ की मांग की है. किसानों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उन्हें कुछ वक्त दिया जाना चाहिए था, उन्होंने पूछा कि आखिर अतीक अहमद के गुनाहों की सजा हम बेकसूर किसानों को क्यों थोपी जा रही है. वहीं अतीक अहमद के अधिवक्ता ने इस पूरी कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि यह संपत्ति अतीक अहमद की पत्नी की है. जरूरी नहीं की उनकी पत्नी भी अतीक के गुनाहों में शामिल हों. हालांकि प्रशासनिक अमले की टीम पूरे कोल्ड स्टोर को खाली करा रही है, जिसके बाद इस पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा.


गौरतलब है कि जिला प्रशासन इससे पहले अतीक अहमद की 4 सम्पत्तियों पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर चुका है. सरकारी अमले द्वारा आज की गई कार्रवाई को प्रयागराज एसएसपी रहे अभिषेक दीक्षित के खिलाफ हुई निलंबन की कार्रवाई से भी जोड़कर देखा जा रहा है. उन पर भ्रष्टाचार के साथ-साथ अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था में शिथिलता बरतने के आरोप लगे थे. इसमें बाहुबली अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर नरम रुख अपनाया जाना भी एक वजह थी.