मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की सिविल लाइन पुलिस ने महमूदनगर इलाके में मुखबिर की सूचना पर एक मकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली नोट छाप रहे 3 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा मकान से 59 हजार रुपये के जाली नोट, कलर स्कैनर प्रिंटर, कटर, पेपर और भारी मात्रा में नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपी युवक कलर स्कैनर प्रिंटर से 500 और 2000 के नोट ही छापते थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया. 



पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के मोहल्ला महमूदनगर गली नम्बर 2 का है. जहां मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक मकान में घेराबंदी करते हुए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से नकली नोट छाप रहे सारिक, गुलफाम, सलमान को गिरफ्तार किया. तीनों मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. 


पकड़े गए आरोपियों ने बताया की वह 500 और 2000 के जाली नोट ही मशीन से बनाते थे. यह नकली नोट देहरादून व मुजफ्फरनगर में चलाते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है.