मुख्तार व मुन्ना बजरंगी गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले 5 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 अभी-भी फरार
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे गैंग बनाकर आजमगढ़ व आसपास के जिलों में अवैध असलहे व कारतूसों की सप्लाई करते थे. इन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के दुर्दांत अपराधियों से संपर्क कर अवैध असलहा व कारतूस दिये जाते थे.
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 48 घंटे में तीसरी मुठभेड़ हुई है. शुक्रवार शाम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से तमंचा, एके-47 के 24 कारतूस, कार व 2 मोटरसाइकिल बरामद की हैं.
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि महुवारी ग्राम स्थित सिन्टू सिंह के ट्यूबवेल पर बदमाश मौजूद हैं. जिसके बाद एक टीम दबिश देने गई, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि 4 बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी से शम्भूगंज बाजार की ओर भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: सर! मैं मोना बोल रही हूं. आपके लिए कुछ ऑफर हैं... इस तरह की बात कर शख्स ने ठगे लाखों, अब सलाखों के पीछे
गिरफ्त में आए 5 बमदाशों में महुवारी थाना तरवां का रहने वाला अरूण सिंह, आनंद और अंजनी शामिल है, वहीं कटहन थाना मेहनगर का हरिओम और नवीन सिंह की भी गिरफ्तारी हुई है. अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे गैंग बनाकर आजमगढ़ व आसपास के जिलों में अवैध असलहे व कारतूसों की सप्लाई करते थे. इन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के दुर्दांत अपराधियों से संपर्क कर अवैध असलहा व कारतूस दिये जाते थे.
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए 4 अपराधियों को लेकर SP सुधीर सिंह ने कहा कि मनीष राय, अनूप सिंह, विवेक सिंह और छोटू सिंह की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
WATCH LIVE TV: