नोएडा में सस्ता कर्ज दिलाने और बीमा करवाने का झांसा देकर लाखों रूपये ठगने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक जिले गौतमबुद्ध नगर में महिला बन लोगों को कॉल कर ठगने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये शख्स लोगों को.... सर! मैं मोना बोल रही हूं. आपके लिए मेरे पास कुछ खास ऑफर हैं. मैं आपको बहुत सस्ता लोन और बहुत कम प्रीमियम पर बीमा दिला सकती हूं. कुछ ऐसी ही बातों के जरिए कॉल पर उलझाकर लाखों ठगता था.
नोएडा में सस्ता कर्ज दिलाने और बीमा करवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने वाले कुल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना सेक्टर-39 की पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से मिलाकर इस करवाई को अंजाम दिया. शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों को जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कानपुर पुलिस ढूंढती रही, जय बाजपेयी के तीनों भाइयों ने चकमा देकर किया सरेंडर, नहीं मिली अग्रिम जमानत
एडिशनल DCP रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर दुर्गेश उर्फ फैजान, राहुल और पद्मम सैनी को गिरफ्तार किया. इन लोगों ने पंकज कुमार महतो समेत सैकड़ों लोगों के साथ कर्ज दिलाने और बीमा कराने के नाम पर ठगी की थी. तीनों आरोपी फोन कर लोगों को कर्ज और बीमा की पेशकश करते थे.
एक आरोपी लड़की की आवाज में लोगों से बात करता था. इनके पास से पुलिस ने डेबिट कार्ड, आईपैड, एटीएम समेत अन्य चीजें जब्त की हैं. सभी जालसाजों के बैंक खातों की जांच कर रही है. ये गिरोह बेरोजगारों को नौकरी दिलाने, लोन, बीमा, क्रेडिट कार्ड और शेयर मार्केटिंग के नाम पर भी ठगते थे.
WATCH LIVE TV: