सिद्धार्थनगर: मध्य प्रदेश में सागर-छतरपुर सीमा पर एक बड़े सड़क हादसे में मजदूरों से भरा ट्रक पलट गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 की हालत गंभीर है. ये दुर्घटना सागर से छतरपुर की ओर जा रहे ट्रक के पलटने से हुई है. इसमें कुल 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सागर और छतरपुर दोनों जिलों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि ये सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी के सिद्धार्थनगर जा रहे थे. अभी भी कुछ लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है.


ये भी पढ़ें- 65 साल के कोरोना वॉरियर का जज़्बा युवाओं को भी पीछे छोड़ देगा


वहीं दूसरी दुर्घटना सागर के शाहगढ़ के पास की है. जहां मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 24 लोग घायल हो गए हैं. 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों के तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. गंभीर मजदूरों को छतरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य मजदूरों का इलाज शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. ये सभी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जा रहे थे.


Watch LIVE TV-