प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के सरगना डॉ. केएल पटेल की कमाई के स्त्रोत अब जांचे जाएंगे. जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स इनकम टैक्स को पत्र लिख रही है. एसटीएफ भी साथ मिलकर केएल पटेल की कमाई के मामले में छानबीन करेगी. बताया जा रहा है कि महज आठ साल की सरकारी नौकरी के दौरान डॉ. के एल पटेल ने करोड़ों की संपत्तियां बनाई हैं. गंगापार में इंटरमीडिएट कॉलेज, डिग्री कॉलेज, आईटीआई कॉलेज और फार्मेसी कॉलेज भी बनाया है. और यह सारी संपत्तियां केएल पटेल के भाई और रिश्तेदारों के नाम से बनाई गई हैं. अब एसटीएफ डॉ. के एल पटेल के भाई और उसके रिश्तेदारों की आमदनी का जरिया भी तलाशने में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में भी सामने आया TRP SCAM, योगी सरकार की सिफारिश पर CBI ने दर्ज की FIR


केवल सरकारी सैलेरी कमाकर बनाई करोड़ों की संपत्ति
बहरिया थाना क्षेत्र के कपसा गांव का रहने वाला केएल पटेल झांसी में सरकारी डॉक्टर था. 2014 में उसे नौकरी मिली थी. मगर उसने करीब आठ साल में करोड़ों रुपए की संपत्ति बना ली. जबकि केएल पटेल की सरकारी सैलरी इतनी नहीं थी कि करोड़ों की प्रॉपर्टी जुटा सके. इस पर माना जा रहा है कि सरगना ने शिक्षक भर्ती के अलावा और भी एग्जाम में फर्जीवाड़ा करके ही पैसा कमाया है. इस मामले क पर्दाफाश जून में हुआ था.


राहुल सिंह ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
प्रतापगढ़ के लालगंज बहुचरा के रहने वाले सहायक शिक्षक भर्ती के कैंडिडेट राहुल सिंह ने सोरांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि रुद्रपति दुबे, शशिप्रकाश सरोज उसका पिता हरिकृष्ण, कमल पटेल, रंजीत, केएल पटेल, मायापति दुबे और आलोक उर्फ धर्मेंद्र सरोज प्रतापगढ़ में मिले. उससे 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में पास कराने के लिए साढ़े आठ लाख में डील की और साढ़े सात लाख रुपए लिए. जून में जब रिजल्ट आया तो वह फेल हो गया. जानकारी मिलते ही उसने सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सबको पकड़ कर पूछताछ की तो फर्जीवाड़ा सामने आया. मुख्य आरेपी व्यापमं घोटाले के आरोपी गिरोह का सरगना डॉ. केएल पटेल निकला और उसके स्कूल से भी पुलिस ने ढेर पैसा भी बरामद किया.


17 गिरफ्तार, 3 फरार
केएल पटेल, स्कूल मैनेजर चंद्रमा यादव सहित 17 अभियुक्त अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि सरगना का साला सत्यम समेत तीन आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. सोरांव पुलिस केएल पटेल के साथ 11 और लोगों के खिलाफ गैंगस्टर मुकदमा दर्ज कर चुकी है.


WATCH LIVE TV