नई दिल्ली: यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार (19 फरवरी) की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. एंबुलेंस और कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, हादसा माइल स्टोन-138 के पास हुआ. घटना की जानकारी के बाद पुलिस और हाईवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की वजह एंबुलेंस चालक की झपकी आना बताया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बलदेव क्षेत्र के गांव बुर्ज सुखदेव के निकट बेकाबू एंबुलेंस ने आईटेंन कार को टक्कर मार दी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार तड़के करीब 5 बजे हुआ.



प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया नोएडा की तरफ से  एक एंबुलेंस शव को लेकर बिहार जा रही थी. एंबुलेंस डिवाइडर को तोड़ती हुई दूसरी ओर से आ रही दो गाड़ियों से टकराई और मौके पर चीख पुकार मच गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. आस-पास के लोगों को पुलिस व हाईवे कर्मियों को इसकी जानकारी दी. कर्मियों ने एंबुलेंस और कार को क्रेन के जरिए हाईवे से हटाया.



घटना की जानकारी के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.