Noida News: विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक आईकोड ग्लोबल हैकथॉन है.  2023 की आईकोड ग्लोबल हैकथॉन प्रतियोगिताओं में  नोएडा निवासी 9 वर्षीय वानी गुप्ता ने जीतकर अपना स्थान हासिल कर लिया है. जो हमारे देश के लिए एक गर्व की बात है. वानी गुप्ता ने बताया कि वो कोडिंग को लेकर दो से तीन घंटे हर रोज अपने कंप्यूटर पर प्रैक्टिस करती है और जो उन्होंने मुकाम हासिल किया है, उसमे उनकी स्कूल टीचर और पापा का बड़ा रोल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैकथान में तीसरा स्थान
नोएडा के सेक्टर-15ए निवासी 9 वर्षीय वानी गुप्ता ने आइकोड ग्लोबल हैकथान में तीसरा स्थान हासिल किया है. यह ऑनलाइन प्रतियोगिता पांच महीने तक चली.  इसमें हर सप्ताह प्रतिभागियों को जूम एप के माध्यम से कोडिंग से संबंधित परीक्षा ली जाती है. 


पिता और कोडिंग क्लास
वानी गुप्ता का कहना है  कि वो चौथे क्लास की छात्रा है और वो पाथवे स्कूल के पड़ती है. एक साल पहले उन्हे स्कूल में एक अध्यापक के जरिए कोडिंग की क्लास दी गई तब उन्हें नहीं लगा कि वो इतने आगे तक जाएगी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया उन्हें कोडिंग के बारे में बेहतर समझ आने लगी और इसमें उनके पिता विनय गुप्ता और कोडिंग क्लास देने वाली अध्यापिका ने बहुत मदद की.


8 हजार छात्रों
पिता विनय गुप्ता ने बताया कि जब हमारी बच्ची कोडिंग सीख रही थी तो हमें लगा कि ये इसके बारे में अच्छे से समझ रही है. पहले नोएडा लेवल पर कंपटीशन हुआ उसमे वानी ने जीत हासिल की और फिर यूपी लेवल में भी अच्छे अंक हासिल किए और जब इंडिया लेवल पर 8 हजार छात्रों ने इस कंपटीशन में भाग लिया जिसमें वानी गुप्ता ने दूसरा स्थान हासिल किया. इंटरनेशनल फाइनल में पंहुची तो 35 देशों के 780 छात्रों ने इस आईकोड ग्लोबल हैकथॉन 2023 में लिया तो वानी गुप्ता ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया.


खुशी का ठिकाना
वानी गुप्ता के पिता विनय गुप्ता का कहना है की बीते 30 सितंबर को ग्लोबल फाइनल प्रतियोगिता हुई थी, हालांकि परिणाम चार नवंबर में जारी हुए. सोमवार को वाणी का मेडल और प्रमाणपत्र मिला तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा.


Uttarkashi Tunnel: टनल से इस तरीके से बाहर आएंगे मजदूर, देखिए NDRF की ये तरकीब