नोएडा: पश्चिम यूपी एसटीएफ ने भाजपा नेता की हत्या में वांछित चल रहे इनामी बदमाश सहित दो लोगों को बीती रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. ये बदमाश कुख्यात रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में जनवरी माह में भाजपा नेता धर्मेंद्र उर्फ धर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह हत्या जेल में बंद कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी ने अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए करवाई थी. 


शनिवार रात हुआ गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश भगत सिंह, व उसके साथी गौरव को बीती रात गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में एसटीएफ ने पूर्व में भूपेंद्र मोमना, विवेक और ज्ञानेंद्र को गिरफ्तार किया था. 



रणदीप भाटी गैंग का सदस्य
पूछताछ के दौरान एसटीएफ को पता चला है कि गिरफ्तार भगत रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य हैं, तथा वह रणदीप भाटी के नाम पर लोगों को धमकाकर अवैध रूप से बालू खनन व बेसमेंट की खुदाई का काम करता है.