पवन त्रिपाठी/नोएडा: अमूल दूध के बाद मदर डेयरी ने भी दिल्ली-एनसीआर के लिए दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. अमूल दूध ने दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. आज से यानी 11 जुलाई से नई कीमतें लागू हो गई हैं. दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लोगों के मुताबिक उनके किचन का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंदौली: मानवरहित क्रासिंग पर मैसूर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से टकराई एंबुलेंस, उड़े परखच्चे


किचन का बजट पूरी तरह से गड़बड़ाया
जी मीडिया ने मदर डेयरी पर  दूध लेने आए लोगों से इस बारे में बात की तो उन लोगों का कहना है कि दूध की कीमतें बढ़ने से काफी परेशानी हुई है. वैसै ही मंहगाई बढ़ रही है. अब दूध के बढ़ते हुए दामों ने मुसीबत और बढ़ा दी है. लोगों का कहना है पैसे बढ़ने से हमारे किचन का बजट पूरी तरह से बिखर गया है. लोगों ने बताया की रसोई गैस की कीमत हो या खाने का तेल और अब दूध के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. पहले से ही लोग मंहगाई से परेशान है.


महंगाई से जनता पहले से परेशान
कोरोना काल में महंगाई से जनता पहले ही परेशान है. खाने-पीने के सामान से लेकर पेट्रोल-डीजल तक महंगा हो गया है, जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ रहा है. बता दें कि अमूल ने भी 1 जुलाई से दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया था. 


मदर डेयरी ने साल 2019 के दिसंबर में बढ़ाईं थी कीमतें
सभी तरह के दूध की कीमतों में रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. मदर डेयरी ने आखिरी बार साल 2019 दिसंबर में दूध की कीमतें बढ़ाईं थी. दिल्ली एनसीआर में एक लीटर फुल क्रीम मिल्क अब 55 रुपये के बजाय 57 रुपये में मिलेगा. टोन्ड मिल्क की कीमत 45 रुपये से बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो गई है.


सात समंदर पार' गाने पर साड़ी में कमाल डांस, देसी भाभी के लटके-झटके पर फिदा हुए लोग


सिर्फ सौभाग्यशाली लोगों के माथे पर इस तरफ होता है तिल, सामुद्रिक शास्त्र में माना जाता है किस्मत का धनी


WATCH LIVE TV