लखनऊ: कानपुर में पुलिस के हत्यारोपी विकास दुबे के लखनऊ के इंद्रलोक स्थित मकान जे 424 को ढहाया जा सकता है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने घर का मुआयना भी कर लिया है. मकान को गिराने की प्रक्रिया पूरी करने का काम चल रहा है. जमीन के मालिकाना हक, निर्माण के मानचित्र और अन्य जरूरी दस्तावेज जांच के लिए टीम ने अपने कब्जे में ले लिए हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण को शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि विकास दुबे का यह मकान अवैध रूप से बना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपी विकास दुबे पर ईनामी राशि
आरोपी विकास दुबे पर ईनाम की राशि बढ़ाने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर ज़ोन को पत्र लिखा है. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये का ईनाम करने के लिए कानपुर पुलिस ने पत्र लिखा है. कानपुर पुलिस ने वारदात में शामिल अन्य 18 आरोपियों पर 25-25 हजार का ईनाम रखा गया है.


विकास दुबे के सियासी आकाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में योगी सरकार


क्या है मामला
कानपुर देहात के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बिकरू में 2 जुलाई की देर रात विकास दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इस घटना में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. दरअसल, पुलिस टीम विकास दुबे को एक हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने पहुंची थी.