विकास दुबे के सियासी आकाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में योगी सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand706336

विकास दुबे के सियासी आकाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में योगी सरकार

खुफिया विभाग विकास दुबे के सियासी कनेक्शन की भी तलाश करने की तैयार कर रहा है. विकास दुबे को सुरक्षा देने वाले सभी पार्टियों के नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों की जानकारी जुटाई जा रही है.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

कानपुर: बिकरू हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को संरक्षण देने वाले नेताओं के खिलाफ भी शिकंजा कसेगा. सूत्रों की माने तो सीएम योगी ने विकास को संरक्षण देने वाले नेताओं और अधिकारियों के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं. वहीं खुफिया विभाग विकास दुबे के सियासी कनेक्शन की भी तलाश करने की तैयार कर रहा है. विकास दुबे को सुरक्षा देने वाले सभी पार्टियों के नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों की जानकारी जुटाई जा रही है.

वहीं आरोपी विकास दुबे पर ईनाम की राशि बढ़ाने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर ज़ोन को पत्र लिखा है. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये का ईनाम करने के लिए कानपुर पुलिस ने पत्र लिखा है. कानपुर पुलिस ने वारदात में शामिल अन्य 18 आरोपियों पर 25-25 हजार का ईनाम रखा गया है.

कानपुर: पुलिस जवानों पर हमले के दौरान विकास दुबे ने कटवा दी थी अपने घर की बिजली

कानपुर देहात के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बिकरू में 2 जुलाई की देर रात विकास दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इस घटना में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. दरअसल, पुलिस टीम विकास दुबे को एक हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने पहुंची थी.

Trending news