आगरा:  शहर के थाना सिकंदरा क्षेत्र में खड़वाई नहर में 27 नवंबर को मिले शव की मर्डर मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा ली है. ये शव अछनेरा के गांव मांगरौल जाट के वीरेश का था. वीरेश की हत्या नहर में जिंदा ही डुबोकर कर दी गई थी.  पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेम प्रसंग का था मामला
एसपी सिटी ने बताया कि मृतक वीरेश शिव प्रसाद इंटर कॉलेज का छात्र था. उसके पिता से ने बताया कि वे अपने बेटे के साथ पलवल (हरियाणा) में रह रहे थे. उन्होंने गांव की एक युवती से बेटे के संबंध थे जिसको लेकर गांव में खूब हंगामा हुआ. पिता को लगा कि कहीं दुश्मनी न हो जाये और कोई अनहोनी न घट जाए , इस डर से वे गांव छोड़कर पलवल आ गए.


हॉरर किलिंग: मायके आई बहन को भाइयों ने ऐसे किया गायब, कि JCB भी नहीं ढूंढ पाई 


26 नवंबर को घर से निकला था वीरेश
इसी बीच जिस लड़की से वीरेश का प्रेम प्रसंग था, उसकी शादी हो गई. एसपी सिटी ने बताया कि 26 नवंबर को वीरेश घर से निकला और आगरा गया. फिर वापस घर नहीं पहुंचा. नहर में मिले अज्ञात शव की जब पुलिस ने पिता को फोटो दिखाई तो उन्होंने बेटे की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस और सक्रिय हो गई छानबीन में पता चला की जिस युवती से वीरेश की दोस्ती थी उसकी शादी जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में हुई है.


प्रेमिका के ससुराल पहुंचा 
थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि विवेचना में पता चला कि वीरेश की जिस युवती से दोस्ती थी, उसकी शादी गांव लड़ामदा में हुई है. घटना वाले दिन वीरेश प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल पहुंच गया. इस बात पर ससुराल में जमकर हंगामा हुआ. 


UP में 35 साल बाद बनेगा धर्मार्थ कार्य विभाग निदेशालय, बनारस में होगा निदेशालय 


पिता और जेठ ने मिलकर की हत्या
हंगामे के बाद युवती ने फोन करके अपने पिता को बुलाया. युवती के जेठ सतीश और पिता केशव ने वीरेश को पहले  जमकर पीटा. फिर उसे गाड़ी में डालकर ले गए. पुलिस ने केशव को उठाया और थोड़ी सख्ती की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. उसने पुलिस को बताया कि वीरेश को उन्होंने जिंदा ही नहर में डुबा दिया था. 


'बेटी को परेशान कर रहा था, इसलिए की हत्या'
आरोपी केशव ने पुलिस से कहा कि 'हम करते क्या, वो बेटी का घर बर्बाद करने उसके घर पहुँच गया था.' केशव ने बताया कि वो गांव में भी बेटी को परेशान कर रहा था. पुलिस ने फिलहाल केशव को गिरफ्तार कर लिया है और फरार जेठ सतीश की तलाश में है. 


WATCH LIVE TV