पुलिस ने युवती के भाई सुधीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सुधीर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर चांदनी को गोली मारने खेत में गाड़ने की बात कुबूली.
Trending Photos
मैनपुरी: प्यार करके घरवालों की मर्जी के बगैर शादी करने की खौफनाक सजा मैनपुरी के एक गांव में देखने को मिली. कश्यपनगर फरेंजी की रहने वाली चांदनी की गलती ये थी कि उसने एक ऐसे लड़के को अपना जीवनसाथी चुना, जो दूसरे जाति से आता था. शादी भी हो गई, लेकिन 8 महीने बीतने के बाद लड़की के भाइयों ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसे सुनकर किसी का भी दिल पसीज जाए.
पसंद की शादी से नाखुश थे घरवाले
प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के गांव टोडरपुर निवासी अर्जुन जाटव दिल्ली के त्रिलोकपुरी में रहकर एक फैक्टरी में वायरिंग का काम करता है. इसी मोहल्ले में बुआ के घर रह रही चांदनी से युवक की जान-पहचान हुई और दोनों के बीच 8 साल तक प्रेम संबंध चला. 12 जून 2020 को अर्जुन और चांदनी ने प्रतापगढ़ जाकर घरवालों की मर्जी के खिलाफ मंदिर में शादी कर ली. शादी के तीन महीने बाद दोनों वापस दिल्ली आकर रहने लगे.
UP में 35 साल बाद बनेगा धर्मार्थ कार्य विभाग निदेशालय, बनारस में होगा निदेशालय
17 नवंबर से लापता है चांदनी
पिछले 17 नवंबर को चांदनी भाई के बुलाने पर गांव घूमने के लिए आई थी. उस दिन के बाद से चांदनी का पता नहीं है. जब पति अर्जुन ने उसे फोन किया तो फोन पर भी संपर्क नहीं हो सका. पत्नी की तलाश में अर्जुन अपने परिवार के साथ उसके गांव मैनपुरी पहुंचा. घरवालों ने बताया कि बेटी दिल्ली के लिए निकल चुकी है. जब दिल्ली में भी चांदनी नहीं मिली तो पति अर्जुन ने दिल्ली के ही मयूर विहार थाने में चांदनी के भाइयों सुनील और सुधीर के खिलाफ किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज कराया.
भाई ने कहा 'बहन को गोली मारकर गाड़ दिया'
गुरुवार को चांदनी की तलाश में दिल्ली के मयूर विहार थाने की पुलिस अर्जुन के साथ मैनपुर की कश्यपनगर फरेंजी पहुंची. पुलिस ने युवती के भाई सुधीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सुधीर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर चांदनी को गोली मारने खेत में गाड़ने की बात कुबूली.
विकास दुबे को 'माल' पहुंचाने के आरोप में बड़े साबुन कारोबारी पर ED का शिकंजा
JCB से खोदा गया खेत, लेकिन नहीं मिला शव
हैरानी की बात तो ये है कि भाइयों की निशानदेही पर बहन का शव ढूंढने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई. करीब 5 घंटे तक खेत में खुदाई चलती रही, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ. खुदाई के वक्त दिल्ली पुलिस मौजूद रही. शाम तक जब कोई नरकंकाल नहीं मिला तो मैनपुरी के एसपी को पूरी घटना के बारे में जानकारी दे दी गई. फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है, ताकि घटना की सही जानकारी मिल सके.
WATCH LIVE TV